खबर लहरिया Blog G20 Summit: जानें आज का अपडेट

G20 Summit: जानें आज का अपडेट

G20 शिखर में शामिल हुए ऋषि सुनक, फुमियो किशिदा, शेख हसीना, जो बाइडेन के साथ आज थी पीएम मोदी की बैठक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ ने दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक की।

                                         प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई विश्व नेताओं के साथ जी20 शिखर सम्मेलन में रोमा कन्वेंशन सेंटर में ‘फोटो’ के लिए एकत्र हुए।(एएनआई)

भारत में जहाँ इतने दिनों से जी20 की तैयारी चल रही थी, आखिर वो दिन आ ही गया। जी-20 सम्मेलन का आयोजन राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 9 और 10 सितंबर को होने वाला है। इस शिखर सम्मेलन मे शामिल होने वाले अन्य देशों के वरिष्ठ नेता दिल्ली पहुँच रहे हैं।

भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिल्ली पहुंच गए हैं। बतौर ब्रिटिश पीएम यह उनका भारत का पहला दौरा है।

पीएम मोदी ने ऋषि सुनक का किया स्वागत

पीएम मोदी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक का भारत में स्वागत करते हुए एक्स पर पोस्ट किया कि ऋषि सुनक आपका स्वागत है। मैं एक सार्थक शिखर सम्मेलन की प्रतीक्षा कर रहा हूं जहां हम एक बेहतर ग्रह के लिए मिलकर काम कर सकें।

पीएम मोदी ने 3 डेलिगेट्स से की मुलाकात

G20 शिखर में शामिल हुए ऋषि सुनक, फुमियो किशिदा, शेख हसीना, जो बाइडेन के साथ आज थी पीएम मोदी की बैठक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ ने दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक की।

 

जी20 के संबंध में पीएम मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन की पूर्व संंध्या पर इसे लेकर कहा, ”भारत को 9-10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली के प्रतिष्ठित भारत मंडपम में 18वें जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है। भारत की ओर से मेजबानी वाला पहला G20 शिखर सम्मेलन है। मैं अगले दो दिनों में विश्व नेताओं के साथ सार्थक चर्चा की आशा करता हूँ। मुझे दृढ़ विश्वास है कि नई दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन मानव-केंद्रित और समावेशी विकास में एक नया मार्ग प्रशस्त करेगा।”

क्या इस सम्मेलन का राजनीति से है कोई जुड़ाव ?

जहाँ कई समय से जी20 को लेकर ज़ोरों शोरो से तैयारी चल रही थी और उसके चलते असली भारत को ‘हरे कपड़ो’ से ढक दिया गया है। वहीं बात यह भी चल रही है कि कहीं यह कोई राजनीतिक स्टंट तो नही है क्योंकि 2024 मे चुनाव होने वाले है तो इससे कई लोग अंदेशा लगा रहे है। अब देखना यह है कि इस सम्मेलन से भारत पर कितना असर पड़ने वाला है।

इस आर्टिकल आमरा आमिर द्वारा लिखा गया है। 

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke