जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गाइडलाइन ज़ारी की है जो 7 सितंबर की रात से लागू हो जाएंगी और 11 सितबंर तक लागू रहेंगी।
New Delhi: दिल्ली 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करने के लिए तैयार है। यह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जहां दुनिया भर के प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के नेता अलग-अलग ज़रूरी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए इकठ्ठा होंगे। सम्मेलन की वजह से लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है जिसमें आवाजाही से लेकर यातायात में काफी प्रभाव देखने को मिल सकता है। इसे देखते हुए जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गाइडलाइन भी ज़ारी कर दी है जो 7 सितंबर की रात से लागू हो जाएंगी और 11 सितबंर तक लागू रहेंगी।
ये भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2024 : गठबंधन और बदलते नामों की राजनीति, सांत्वनाओं का खेल
यहां होगा जी-20 शिखर सम्मेलन
जी-20 शिखर सम्मेलन भारत मंडपम (Bharat Mandapam), प्रगति मैदान, नई दिल्ली में होगा। बता दें, शिखर सम्मेलन के दौरान प्रतिनिधि राजघाट, एनजीएमए (राष्ट्रीय आधुनिक कला गैलरी), भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान और पूसा का भी दौरा करेंगे।
इस दौरान प्रगति मैदान के आसपास के इलाकों के बाज़ार, बैंक और बाकी कार्यालयों को बंद कर दिया जाएगा।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान लोगों के मन में आ रहे सवालों का जवाब देते हुए कई चीज़ें लोगों के लिए साफ की है जिसमें ये सभी बातें शामिल हैं:-
जी-20 के दौरान दिल्ली में ट्रैफिक का हाल
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा ज़ारी किये गए दिशा-निर्देशों के तहत नियम NDMC में ही लागू होंगे, यानी प्रगति मैदान के आसपास। नेशनल हाईवे 48 (NH-48) को छोड़कर बाकी जगहों पर ट्रैफिक के नियमों में कोई बदलाव नहीं है।
बता दें, पूरी दिल्ली में सभी मेडिकल की दुकानें, किराना की दुकानें, दूध बूथ, सब्जी/फल की दुकानें खुली रहेंगी। नियंत्रित क्षेत्र में सरकारी कर्मचारियों, मीडिया कर्मियों, चिकित्सकों और अर्ध-चिकित्सकों को अपने निजी वाहनों के साथ-साथ सरकारी वाहनों का इस्तेमाल करने की अनुमति होगी।
ये भी पढ़ें – “हिन्दू राष्ट्र” बनता भारत, लक्ष्य एक “मुस्लिमों को….”, सुरक्षा-आज़ादी सिर्फ एक धर्म के नाम
जी-20 के दौरान यातायात से संबंधित जानकारी व नियम
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, G20 बैठक के दौरान कुछ रूट पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रह सकता है। हवाईअड्डा, रेलवे, मेट्रो सेवाएं, इंटरस्टेट बसें और सिटी बसें चालू रहेंगी, लेकिन उनकी आवाजाही भी प्रभावित हो सकती है। जो इंटरस्टेट बसें बाहर से दिल्ली में आएंगी, उन बसों को सिर्फ रिंग रोड तक आने की ही अनुमति होगी।
मेट्रो सेवाएं ज़ारी रहेंगी। इसके साथ ही यात्रियों को ज़्यादा से ज़्यादा मेट्रो सेवाओं का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है क्योंकि दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। मेट्रो सेवाओं को लेकर यह बात बताई गई कि सुप्रीम कोर्ट स्टेशन से 9 सितंबर को सुबह 5 बजे से लेकर 10 सितंबर की रात 11 बजे कोई चढ़-उतर नहीं सकेगा। वहीं बाकी स्टेशन पूरी तरह से खुले रहेंगे।
टैक्सी को नई दिल्ली में आने की अनुमति सिर्फ तभी दी जायेगी, जब उसमें बैठे पर्यटक होटल की बुकिंग दिखाएंगे। नई दिल्ली में रहने वाले लोग कैब और खुद की गाड़ियों से आ जा सकेंगे। कैटरिंग वाले, कचरा उठाने वाले लोगों की गाड़ियों को भी अनुमति होगी। जो भी नई दिल्ली में रहते हैं, उन्हें अपनी आईडी साथ रखनी होगी।
क्या जी20 के दौरान होगी लॉकडाउन जैसी स्थिति?
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि ऐसी कोई स्थिति नहीं रहेगी। मेट्रो और बाकी ट्रांसपोर्ट चालू रहेंगे। हालांकि, इस दौरान भी कुछ पाबंदियां रहेंगी।
ज़ारी निर्देश में कहा गया है, “सभी प्रकार के कमर्शियल वाहनों और बसों सहित सामान्य यातायात को रिंग रोड और रिंग रोड से परे दिल्ली की सीमाओं की ओर सड़क नेटवर्क पर चलने की अनुमति दी जाएगी।”
जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान कोई यूनिक ट्रैफिक कंट्रोल तकनीक लागू की जा रही है?
ज़ारी गाइडलाइन के अनुसार, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एडवांस ट्राफिक कंट्रोल और तकनीक का इस्तेमाल करेगी ताकी ट्रैफिक का प्रबंधन किया जा सके। ट्रैफिक पुलिस स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल, रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट मोबाइल एप और ट्रैफिक सर्विलांस सिस्टम जैसी तकनीकों का इस्तेमाल करेगी।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’