टिड्डीयों के आतंक से लेकर मनरेगा के जोबकार्ड अपने सवालों के जवाब देखिये एडिटर देगी जवाब में :प्रधानमंत्री आवास इनको नहीं मिले हैं ,मोदी है ही तो गस गांव में आवास मिलना नामुमकिन क्यों है ,आवास नहीं मिले ,आधी में झोपडी उड गई महिला का हांथ टूट गया ,भरी गरमी में खुली छत में जीवन गुजारने को मजबूर है क्या यही है मोदी का गुड वर्क तो दोस्तों आप भी सोचिये और हो सके आपभी जवाब दें
नरैनी ब्लाक के गांव में मनरेगा का काम लगा है लोगों के जाब कार्ड सचिव अपने पास रखे है दे नहीं रहा है तीन सौ रूपये एक जाबकार्ड का मांगता है जाबकार्ड न होने से लोगों को फिरी में राशन भी नहीं मिल पाया है न ही उनकी मजदूरी की इंट्री चढाई जाती है इस खबर को हमने अपने चैनल में चलाया 15हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है बहुत सारे सवाल आये है
सवाल ,सुखलाल यादव लिखते हैं कि सरकार सहित पूरा सिस्टम ही चोर है यदि सरकार इमानदार हो तो अधिकारी कर्मचारी दो दिन में इमानदार हो सकता है
जवाब,सुखलाल जी आपका सवाल सौ टका सही है
ऐसी विपत्ती और आपदा में सरकार और सरकार के कर्मचारी अपनी हरकतों और लापरवाही की सारी हदें पार दिए हैं ,जहां पर लोगों को मदद की जरूरत है वहां पर उल्टा गरीबो और मजदूरो के पेट में लात मार रही है सरकार
खबर पहुंचाने वाले खुद बने खबर
हमने और स्टोरी की.है कि इस लाकडाऊन में मीडिया के क्षेत्र में किस तरह का प्रभाव पडा है क्योकि कोरोना के डर से लोगो ने प्रिंट अखबार को खरीदना बंद कर दिया है और आर्थिक मंदी की वजह से कयी मीडिया हाऊस ने अपने कर्मियों को भी निकाल दिया है ईस स्टोरी को काफी लोगों देखा और बहुत सवाल भेजे हैं
सवाल,चुनबाद कुमार लिखते हैं कि कोई भी न्यूज डालने से पहले गांव का नाम जरूर डाले ,क्योकि कोई लोग विडियो देखने से पहले,बाद में देखता है
जवाब ,चुनबाद भाई आपका सवाल बहुत बढिया लेकिन सवाल आप खबर लहरिया कर रहे हैं या सभी मीडिया से लेकिन मैं जो समझ रही हूं सायद आप खबर के सीर्षक की बात कर रहे आपके सवालों को लेती हूं हम इस पर जरूर सुधार करेगें
तो दोस्तों इतने सारे सवाल भेजने के लिए सबका शुक्रिया आप इसी तरह से अपने सवालो को भेजते रहें अगर मेरी यह विडियो आपको पसंद आई है तो लाईक करे और सेयर करें और हां हमारे चैनल खबर लहरिया को सब्सक्राइब जरूर करें तो दोस्तो इस बार के लिए इतना अगले एपीसोड मैं फिर हाजिर होगी आपके नये सवालों के साथ तबतक आप देखते रहें खबर लहरिया की जमीनी हकीकत भरी रिपोर्टिंग नमस्कार