पन्ना ज़िले के गाँव सिन्हाई में दस्तक अभियान के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अजयगढ़ उप-स्वास्थ्य केंद्र से ए एन एम के द्वारा घर-घर जाकर बच्चों की जाँच की जा रही है।
जाँच कुछ इस प्रकार से की जा रही है-
* बच्चों का ब्लड टेस्ट किया जा रहा है।
* उन्हें विटामिन ए की दवाई पिलायी जा रही है।
* बच्चों को ओ आर एस का घोल दिया जा रहा है।
दस्तक अभियान को शुरू करने की वजह कुपोषित बच्चे हैं क्यूँकि जिस तरह से देखा गया है कि पन्ना ज़िले में कुपोषित बच्चों की संख्या बढ़ रही है और उसी को मद्दे नज़र रखते हुए यह अभियान चलाया गया है।
कुपोषित गायों से लेकर मजदूरों के पलायन पर पूछे गये सवालों के जवाब | एडिटर देगी जवाब
इस अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और ए एन एम को घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करना है और अगर किसी भी बच्चे को किसी प्रकार की बीमारी है तो उसका मुफ़्त इलाज भी करवाने की ज़िम्मेदारी लेनी है।
जो बच्चे कमजोर हैं, उन्हें एन आर सी में भर्ती करवाया जा रहा है और जिन बच्चों को खून की कमी है उनके लिए अस्पताल में
खून दान किया जाएगा जिससे बच्चे स्वस्थ्य रहें और बच्चों को बीमारियों से छुटकारा मिल सके।