खबर लहरिया छतरपुर छतरपुर: पिता की पूण्यतिथि को नेत्र शिविर लगा बनाया यादगार

छतरपुर: पिता की पूण्यतिथि को नेत्र शिविर लगा बनाया यादगार

छतरपुर जिले के हनुमान टोरिया में 26 जून को निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया. लोगों का कहना है कि हर माह की 26 तारीख को यह शिविर लगाया जाता है और यहां पर जिसको मोतियाबिंद निकल आता है उसको एडमिट करके चित्रकूट निशुल्क लिए जाते हैं और वहां पर डॉक्टर निशुल्क ऑपरेशन करके और चश्मा टैक्स करके उनको वापस छतरपुर भेज दिया जाता है. आज इसके 9 साल हो गए हैं इस शिविर को डालडा मात्रे अपने पिता को स्राधान्जली देने के लिए लगाते है. इस तरीके का शिविर लगाने से हजारों की तादाद में लोग बाहर से आते हैं और अपनी आंखें बनवा कर जाते हैं. मरीजों ने बताया कि यहां पर सारी सुविधाएं भी बहुत अच्छी हैं डॉक्टर लोग भी बहुत अच्छे से मरीजों को देखते हैं मरीजों के लिए खिचड़ी का भी इंतजाम किया जाता है. हर महीने लगभग 700 से 800 मरीज आटे है.