एक तरफ कोरोना महामारी बीमारी से लोग जूझ रहे है, तो वहीं दूसरी तरफ इस बीमारी को देखते हुए सरकार ने एक अच्छी पहल के तहत 19 अगस्त 2020 मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों के चेकअप के लिए निशुल्क कैम्प लगया है,इसमें फीवर क्लिनिक के द्वारा सर्दी जुखाम, बुखार एवं बाहर से आये हुए व्यक्तिओ का पंजीयन और स्वास्थ्य परिक्षण स्क्रीनिंग की जा रही है|
बाहर से आये हुए लोगों का किया गया चेकअप
अजय गढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बाहर से डॉक्टर आए हुए है जो गांव से आए हुए लोगों को चेक कर रहे है और पंजीयन कर रहे थे पहले दिन आशा कार्यकर्ताओं को यह जानकारी दे दी गई थी कि वे गांव में जाकर सभी को जानकारी दें कि कैंप लगाया जाना है, तो सब लोग वहां पर पहुंचे और जांच करवाएं |
सबसे पहले रजिस्टर में लोगों के नाम दर्ज किये जा रहे है, इसके बाद नंबर लगया जा रहा है और बारी-बारी से एक-एक पेशेंट को बुलाया जा रहा है और जांच की जा रही है, इससे सभी लोग खुश है ताकि उनको कोई पैसे नहीं लग रहे है और अपना चेकअप और इलाज भी करा रहे है,जिसके लिए दूर –दूर से लोग आ रहे है, इसमें सभी उम्र के लोग शामिल है वृद्ध से लेकर जवान तक और निशुल्क कैम्प का भरपूर लाभ उठा रहे है|
पन्ना जिले से आये डाक्टर स्मारक का कहना है
यहां पर सभी प्रकार की जांच की जा रही है और उसी के साथ बीपी,सुगर, टीबी, संबधित जानकारी दी जा रही है साथ ही चेकअप भी किया जा रहा है,इन्ही हब जाचों के लिए ये दो दिन का कैम्प लगाया गया है जो लोग जांच करवाने आएगें उनकी जांच की जाएगी और फ्री में दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि जो लोग इन बीमारिओं से जूझ रहे हैं वह स्वस्थ हो सके और गांव से पेशेंट को अस्पताल लाने की जिम्मेदारी आशा कार्यकर्ताओं को दी गई थी| इस कार्य को आशा कार्यकर्ताओं ने अच्छे तरीके से किया है और गांव के लोगों को अजयगढ़ समुदाय स्वास्थ केंद्र पहुंचाया है |
-रजनी कुमारी