खबर लहरिया Blog यूपी के अमेठी में दलित परिवार के चार लोगों की गोली मारकर की हत्या, जांच जारी

यूपी के अमेठी में दलित परिवार के चार लोगों की गोली मारकर की हत्या, जांच जारी

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि, “यूपी के अमेठी जिले में एक दलित परिवार के चार लोगों की एक साथ की गयी निर्मम हत्या की घटना अति-दुःखद व चिन्ताजनक है। सरकार दोषियों व वहां के पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए ताकि अपराधी बेखौफ न रहें।”

                                              अमेठी पुलिस थाने की सांकेतिक तस्वीर (फोटो – सोशल मीडिया)

यूपी के अमेठी में भवानी नगर चौराहे पर एक किराए के मकान में घुसकर 35 वर्षीय सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम और दो छोटे बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह भयावह घटना कल गुरुवार 3 अक्टूबर को हुई थी। चारों शवों का पोस्टमॉर्टम आज शुक्रवार 4 अक्टूबर को सुबह दो चिकित्सकों के पैनल द्वारा किया गया, जिसमें पुष्टि हुई कि सभी की हत्या गोली लगने से की गई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुनील कुमार दलित परिवार से थे। वह रायबरेली के रहने वाले थे और पन्हौना के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक थे। आरोपी ने घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया। परिवार में 4 लोग थे, उन सभी पर आरोपी ने गोली चलाई। अस्पताल में उन सभी को मृत घोषित किया गया। आज शवों के पोस्टमॉर्टम के बारे में बताते हुए अमेठी के चीफ़ मेडिकल ऑफ़िसर अंशुमान सिंह ने कहा कि, “पोस्टमार्टम से पता चलता है, एक गोली सुनील कुमार के पास से और दो गोलियां उसकी पत्नी पूनम के पास से बरामद की गईं और एक-एक गोली दोनों बच्चों में से। पुष्टि की गई है कि उनकी हत्या गोलियों से की गई है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंप दी गई है और पुलिस जांच शुरू करेगी।”

एससी/एसटी अधिनियम के तहत पहले की थी शिकायत

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अनूप सिंह ने कहा, “अज्ञात व्यक्तियों ने घर में घुसकर शिक्षक, उनकी पत्नी और उनकी दो बेटियों (5 और 2 वर्ष की आयु) की गोली मारकर हत्या कर दी। यह डकैती का मामला नहीं लगता। स्कूल शिक्षक ने 18 अगस्त के आसपास चंदन वर्मा नामक व्यक्ति के खिलाफ एससी/एसटी अधिनियम के तहत अपराध करने के संबंध में मामला दर्ज कराया था। हम जांच कर रहे हैं कि क्या यह इसके पीछे संभावित कारण है।”

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है और अपने अधिकारियों को घटनास्थल पर मौजूद रहने को कहा है।

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि, “यूपी के अमेठी जिले में एक दलित परिवार के चार लोगों की एक साथ की गयी निर्मम हत्या की घटना अति-दुखद व चिन्ताजनक। सरकार दोषियों व वहां के पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए ताकि अपराधी बेखौफ न रहें।”

यह घटना न केवल अमेठी बल्कि पूरे प्रदेश में एक बार फिर सुरक्षा और न्याय व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke