बांदा जिले के तिंदवारी ब्लॉक का गांव गोधनी से फतेहगंज क्षेत्र में 22 मई को बोलेरो गाड़ी से लौट रही बारातियों की गाड़ी बदौसा थाना क्षेत्र में एक पेड़ से टकरा गयी। इस हादसे में कुल सात लोग थे जिसमें से दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी, वहीं दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। तीन लोगों को कानपुर अस्पताल में रेफर किया गया।
सुशीला ने बताया है कि गांव की राजू सिंह के लड़के अंकित की बारात में सभी गांव के लोग एक बोलेरो में बैठकर कुरंहू गांव गए थे। जयमाल पढ़ने के बाद कुछ बराती वापसी आ रहे थे।
बाराती बोलेरो में बैठे लगभग एक बजे रात को गोधनी के लिए निकले, तभी बदौसा थाना के तुर्रा के पास एक पेड़ से टकरा गई जिससे यह घटना हो गई।
राहगीरों की सूचना पर पहुँची पुलिस द्वारा घायलों को जिलाअस्पताल में भर्ती कराया गया, बांदा जिला अस्पताल से उपचार कराने के बाद वहां से शिवशंकर और देवी प्रसाद को कानपुर रिफर किया गया है।
इस मामले में लक्ष्मी निवास मिश्रा, अपर एसपी ने बताया है कि जैसे ही हमें घटना के बारे में सूचना मिली, स्थानीय पुलिस तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया है। इसके बाद पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू की जा रही है।