खबर लहरिया जिला बिहार: पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की अज्ञात लोगों ने की हत्या

बिहार: पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की अज्ञात लोगों ने की हत्या

विकासशील ईशान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की बिहार के दरभंगा जिले में कुछ अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। उनका शव आज मंगलवार 16 जुलाई की सुबह उनके पैतृक घर के बिस्तर पर बुरी हालत में पाया गया। दरभंगा के एसएसपी जगन्नाथ जला रेड्डी ने कहा कि जाँच जारी है। हमलावर की पहचान और जाँच के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।

Photo Credit: Social Media

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में मुकेश सहनी भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (इंडिया) ब्लॉक गठबंधन में शामिल हुए थे। उन्होंने चुनाव प्रचार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी प्रसाद यादव का साथ दिया था। ऐसे में मुकेश सहनी के पिता के साथ इतनी निर्मम हत्या हो जाना लोगों में दहशत पैदा कर देता है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट बताती है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि शुरुआती जाँच से संकेत मिले हैं कि कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी के मकसद से घर में घुसा था। जब जीतन साहनी ने इसका विरोध किया तो उनकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है।

जाँच के लिए टीमों का गठन

इस मामले की जाँच के लिए एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जीतेन्द्र सिंह गंगवार ने बताया, “जांच, हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए दरभंगा एसएसपी की निगरानी में अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। दरभंगा और आसपास के जिलों में छापेमारी जारी है। एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को भी काम पर लगाया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।”

आपको बता दें कि मुकेश सहनी बिहार के पूर्व मंत्री भी हैं। बिहार सरकार में पूर्व मंत्री मुकेश सहनी विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख हैं जिन्हें ओबीसी समुदाय का मजबूत समर्थन प्राप्त है।

अभी मामले की जाँच जारी है और घटनास्थल पर फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) के अधिकारी साक्ष्य ढूढ़ने में लगे हुए हैं। घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड को भी जाँच के लिए लाया गया।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke