एमपी के छतरपुर में वन विभाग द्वारा स्कूल के बच्चों, कॉलेज स्टूडेंटस एवं आम नागरिकों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता कलेक्ट्रेट कार्यालय,पुलिस कार्यालय द्वारा कराई जा रही है। वन विभाग का उदेश्य है कि पेंटिंग के ज़रिये लोग वन प्राणियों की रक्षा और देख रेख को लेकर जागरूक हो। साथ ही इस तरीके की पेंटिंग से सरकारी डिपार्टमेंट में एक सुंदरता भी आएगी और लोग आकर्षित भी होंगे।
ये भी देखें :
लखीमपुर खीरी हिंसा : जाँच आयोग का हुआ गठन, 2 महीनों में सौंपनी होगी रिपोर्ट
स्कूल के बच्चों ने बताया कि वह लोग इस तरह से पेंटिंग बना रहे हैं जिससे लोग जागरूक रहें और पक्षियों और पेड़ों की सुरक्षा करें। कई लोगों ने दीवारों पर चिड़िया का चित्र भी बनाया है तो कई लोगों ने दीवारों पर तितलियों का चित्र बनाया है। इस आयोजन की शुरुआत 3 अक्टूबर को हुई थी। आज इसका आखिरी दिन है। इसके साथ ही आज कलेक्टर के बंगले की दीवार और पुलिस थानों की दीवार पर भी पेंटिंग बनाई गयी है।
ये भी देखें :
वाराणसी :अधूरी पड़ी गौशाला,अन्ना जानवरों से नष्ट हो रही फसलें
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)