खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: 200 वर्ष पुराने रविदास मंदिर को वन विभाग द्वारा तोड़े जाने का आदेश

चित्रकूट: 200 वर्ष पुराने रविदास मंदिर को वन विभाग द्वारा तोड़े जाने का आदेश

जिला चित्रकूट ब्लॉक मानिकपुर गाँव बगेरही का पुरवा लालापुर, यहाँ बाल्मीकि आश्रम में मुख्यमंत्री के द्वारा सुंदरीकरण के लिए लगभग दो करोड़ बजट आया है, एक तरफ सरकार विकास के लिए करोड़ो रूपये खर्च कर के ग्रामीण स्तर पर विकास कराती है, वही दूसरी तरफ बाल्मीकि आश्रम में वन विभाग के तरफ से आदेश से आश्रम तोड़वाया जा रहा है |

पुरवा लालापुर के लोगों का आरोप है की 28 अक्टूबर को वन विभाग के तरफ से आदेश आया है, की बाल्मीकि आश्रम और आस पास के सभी जगह को जल्द से जल्द खाली कर दे यह आश्रम और बगल में रविदास जी की मंदिर है, लगभग दो सौ वर्ष पुराना है, तो कैसे हम खाली कर दे हम लोग काफी दिनों से रहते है, हम लोगों के पास रहने के लिए कही जगह नहीं है, प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए आस पास के सभी दुकाने को भी खाली कराया जा रहा है |

इसी मामले को लेकर जिले के सभी अधिकारिओं और कुछ संगठन वाले ने मिलकर को 28 अक्टूबर को डीएम को ज्ञापन दिए हैं, कि यह मंदिर ना तोड़े जाए हम लोगों की आस्था है, अगर मंदिर तोड़ा जायेगा तो हम लोग आगे कोर्ट तक भी जायेंगे और इसका जम कर विरोध करेंगे |

इस मामले में कैलाश प्रकाश / आई.एफ.एस, प्रभागीय वनाधिकारी, चित्रकूट से इनका कहना है की यह जमीन पर लोगों ने कब्जा किया है यह सरकारी जमीन है वहा पर कुछ मरम्मत किया जायेगा आगे जो भी कार्यवाही होगी वो जांच के बाद ही होगा अभी के लिए आदेश भेजा गया है |