Tikamgadh News, Road Construction
मोहल्ला बदानपुरा वार्ड नंबर 23 नगर पालिका टीकमगढ़ वहां के लोगों ने बताया है कि यह सड़क तो 20, 25 साल से नहीं बने हैं सड़क नहीं बनने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बरसात के दिनों में ज्यादा परेशानी होती है तो आने जाने में बड़ी मुश्किल होती है सड़कों पर पानी भर जाता है तो बच्चे निकल नहीं पाते और बूढ़े बुजुर्ग जो भी सड़क पर गिरते हैं कीचड़ से काफी गंदगी भी द्वारा से लगी हुई है गंदगी के कारण कई प्रकार की बीमारियां भी हो रही हैं उनका कहना है कि कई बार पार्षद और चेयरमैन से भी बोला है जब चुनाव चल रहा था तब विधायक जी आए थे गिरी तो उनसे भी बोला था कि यह सड़क बनवाओ तो कह गए थे कि 28 दिन में यहां की सड़क बन जाएगी वोट मांगने तो आते हैं आप वोट लेकर चले जाते हैं आश्वासन देकर चले जाते हैं पर कोई सुनवाई नहीं करते लोग बहुत काफी परेशान हैं सड़क को लेकर के माधुरी शर्मा और पद मुख्य नगरपालिका अधिकारी का कहना है कि सीसी के लिए वहाँ कोई भी निवेदा जारी नहीं की गई परिषद बैठक में बाढ़ पारषद द्वारा आवेदन आने के बाद कार्य स्वीकृत होगा उसके बाद निविदा जारी होगी तभी वहां कार्य करना संबंध होगा जब पारषद जारी स्वीकृत हो गई तो शीग्र गति क्रोश जारी की जाएगी