जिला महोबा ब्लॉक जैतपुर कस्बा कुलपहाड़ का ग्रामीण बेल धारण का घोड़ा बेलदार का कोड़ा यहां के लोगों का कहना है कि लगभग 40 साल से हम कुलपहाड़ स्टेशन के पास रह रहे हमारे पास राशन कार्ड और आधार कार्ड भी हैं फिर भी हम लोगों को आवास अभी तक नहीं मिले हैं जिससे हम लोग पन्नी की झोपड़ी बनाकर अपना गुजारा कर रहे हैं |
अगर बारिश होती है और आंधी चलती है तो दो दो तीन तीन तीन दिन हम लोगों को मड़ैया डालकर रह रहे हैं अगर हम मड़ैया तले अब खाना बनाएंगे तो हमारी पूरी मड़ैया ही जल जाएगी मड़ैया के सामने ही हम बाहर खाना बनाने के लिए बनाया हुआ है यहां के कई बार अधिकारियों से भी हम लोग कहे के थक गए हैं लेकिन हम लोगो की बात कोई नही सुनता है जब भी चुनाव होते हैं तब नेता लोग ध्यान देते हैं फिर बाद में भूल जाते हैं जिससे हम लोग परेशान हैं