वायरस को लेकर पुरे देश भर में लॉक डाउन की स्थिति चल रही है लॉकडाउन में गरीब मजदूरों को बांटा जा रहा है खाना इस स्थिति में अलग-अलग राज्य या गाँव अन्य जगह पर भी गरीबों को खाना बांटा जा रहा है छतरपुर शहर के मोहल्ला नारायणपुरा में युवा संगठन द्वारा गरीबों और मजदूरों को खाना बांटा जा रहा है| ये खाना उन लोगों को दिया जा रहा है जो दिन भर रिक्शा चला कर अपने बच्चों का भरण पोषण करते थे, लेकिन इस लॉक डाउन की स्थिति में भूखमरी के कगार पर आ गये है| क्यूंकि इस लॉकडाउन में बाहर निकलना मना है, तो उनका काम धंधा सब बंद है इस वजह से लोग अपने घर में ही है| इस लिए युवा टीम द्वारा घर-घर जाकर उन गरीबों को भोजन देने का काम किया जा रहा है| जिसमें किसी दिन पुड़ी सब्जी तो किसी दिन छोले बिरयानी दी जा रही है आज यहां पर रहने वाले रफत खान और अब्बास अली जोकि यह समाज सेवक हैं यह लोग उन गरीबों को खाना बांटने का काम कर रहे हैं जिनके पास खाने का सामान बिल्कुल नहीं है|
जब इन लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब तक यह लॉक डाउन रहेगा तब तक हम लोग मिल कर गरीबों को खाना बाटेंगे और जब से यह लॉक डाउन शुरू हुआ है तब से हम लोग बांट भी रहे है और मदद भी कर रहे है और करते रहेंगे|
तो वहीं अब्बास अली का कहना है कि हम लोग तो कहीं से भी कुछ भी करके खा लेते हैं लेकिन जिसके घर में एक टाइम चूल्हा भी नहीं जल रहा है उन लोगों को इस लॉकडाउन से बहुत फर्क पड़ा है, गरीब मजदूरों के घर के बच्चे भूखों मर रहे हैं| इस लिए हम लोगों ने सोचा कि हम लोग समाज सेवा के द्वारा घर में खाना पका कर हर घर में बांटे ताकि लोगों का पेट भी भर जाए|
23 मार्च से शुरू किया था अब तक ये लोग कोंटलो खाना गरीबों को बांट चुके हैं| खाने में सुबह चाए से लेकर शाम तक का खना हर घर में पहुंचते है और ये काम अभी भी चालू है| उन्होने बताया की जब तक ये लॉक डाउन खत्म नहीं हो जाता तब तक ये काम लगातार चलता रहेगा क्योंकी अभी इन लोगों के पास कोई काम भी नहीं है और ना सरकार के तरफ से कोई भी सुविधा है|समाज सेवक हर गरीबों पे नजर रखते है जिससे ये लोग भूखे ना सोये और ना बच्चे सोये हम लोग गरीबों के लिए हमेशा खड़े रहते है और रहेंगे|