नमस्कार, मैं मीरा देवी और मैं गीता देवी, हम लेकर आएं हैं अपना शो राजनीति रस राय। यूपी और एमपी के बीच पानी की लड़ाई और राजनीति केन-बेतवा परियोजना के अंदर स्पष्ट रूप से दिखती है। दोनों राज्यों के 13 जिलों को मिलाकर बनाया गया बुंदेलखंड इस राजनीति का शिकार हुआ है जिसमें सबसे प्रभावित बांदा जिला केन नदी के माध्यम से हुआ है। दोनों राज्यों की बार्डर पर बने रनगवां, गंगऊ और बरियारपुर बांध का पानी केन नदी में छोड़ने के पीछे लड़ाई रही है। जब बारिश का मौसम आता है तब इन बांधों का पानी केन नदी में छोड़ दिया जाता है जिससे केन नदी में बाढ़ ग्रस्त हो जाती है। नदी के किनारे बसने वाले सैकड़ों गांव और हजारों एकड़ की खेती जल मग्न हो जाती है।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’