जिला वाराणसी ब्लाक चिरईगांव बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में दिनांक 19/9/2019 को जिला प्रशासन अधिकारी डियम सुरेंद्र की तरफ से राहत सामग्री बांटी गई। भोजन नहीं कराया गया। प्राथमिक पाठशाला रामपुर में बाढ़ राहत चौकी पर बाढ़ प्रभावित 29 परिवारों के लगभग 70 से ज्यादा लोगों ने शरण लिया है ।डीयम एसडियम सदर एडियम पहुच राहत सामग्री पैकेट बाटा लेकिन बाढ़ प्रभावित परिवारों ने जब को स्वास्थ विभाग की टीम ओर पशु डाक्टर भी मौके पर म जूद रहे । कीमत मांग की तो लेखपाल साहब बोले आप लोग ईंधन का व्यवस्था कराया गया है बाढ़ राहत चौकी पर उमाशंकर दिलीप शिवकुमार रामदुलार लालजी गुलाब आदि परिवार मवेशियों सहित शरण लिए हुए हैं ।मवेशियों के लिए नहीं भूसा मिल रहा है रेखा व मीना ने बताया कि अब तक लाई चना खा कर ही रात गुजारना पड़ रहा है । रामपुर गांव डाब क्षेत्र है ओर रहा पर प्रसासन का कहना है कि अभी उतना जादा दिक्कत नही है ओर हर जगह प्रशासन कि टीम लगाई गई है ओर यदि कोई समस्या है तो लोग कहे।