खबर लहरिया जिला वाराणसी : प्रधानी के पांच साल पुरे होने वाली है, लेकिन आज भी कई परिवारों के है अधूरे शौचालय

वाराणसी : प्रधानी के पांच साल पुरे होने वाली है, लेकिन आज भी कई परिवारों के है अधूरे शौचालय

जिला वाराणसी ब्लाक चोलापुर गावँ डुढुवा के लोगों की शिकायत हैं कि उनके गांव में एक भी शौचालय नहीं है। जिसकी वजह से लोगों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। यहाँ के लोगो का कहना है कि सरकार तो हर समय सिर्फ वादे और बजट ही दिखाती है। लेकिन आज तक गांव के विकास को लेकर सरकार द्वारा कुछ भी नहीं किया गया।

रास्ते उबड़-खाबड़ है। उनका कहना है कि गांव में एक व्यक्ति तीन बार प्रधान बन चुका है। फिर भी गांव और गांव के लोगों की सुविधा के लिए कोई भी काम नहीं किया गया है। लोगों का आरोप है कि अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी ना तो वह समस्या का समाधान करते हैं और ना ही गांव में समस्या को देखने के लिए आते हैं।

गांव की प्रधान रुकमणी देवी का कहना है कि गांव का सारा काम उनके पति और बेटा देखते हैं। प्रधान के बेट रवि भूषण का कहना है कि शौचालय बनवाये गये है और उसे बनाने के लिए सबको सामान भी दिया गया था। अब जब लोग ही नहीं बनवा रहे है तो वह इसमें कुछ नहीं कर सकता। उसने अपने हिस्से का काम कर लिया है।

अगर गांव में शौचालय बना होता या उसका सामान लोगों को दिया गया होता तो लोग शिकायत क्यों करते? अगर यह मान लिया जाए कि कुछ लोगों ने सामान लेकर नहीं बनवाया तो गांव का कोई व्यक्ति तो शौचालय ज़रूर बनवाता। गांव में एक भी शौचालय ना होना, प्रधान द्वारा कही बात को पूरी तरह से नकारता हुआ नज़र आता है।