लोकसभा चुनाव 2019 का अगाज हो चुका हैं। कल यानी 11 अप्रैल को चुनाव के पहले चरण की 91 सीटों पर मतदान हुआ। आपको बता दे उत्तर प्रदेश की आठ सीटों में 63.69 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रदेश की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्वनगर संसदीय सीटों में मतदान हो चुके है। आपको बता दें कि यहां से 96 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। मतदान का प्रतिशत देखें तो सहारनपुर में 70,68, कैराना में 62.10, मुजफ्फरनगर में 66.66, बिजनौर में 65.40, मेरठ में 63 प्रतिशत, बागपत में 63.90 प्रतिशत मतदान हुए तो वहीं गौतमबुद्वनगर में 60. 15 और गाजियाबाद में सबसे कम 57.60 प्रतिशत मतदान हुए।
पहले चरण में हुए मतदान में 1.50 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 82.24 लाख पुरुष, 68.39 लाख महिलाएं और 1, 014 तृतीय लिंग मतदात थे।
वहीं उत्तर प्रदेश से अगल असम के तेजपुर, कोलियाबोर, जोराहाट, डिब्रूगढ, लखीमपुर संसदीय सीटों में 68 प्रतिशत मतदान हुआ। अरूणाचल के पूर्व, पश्चिम की दो सीटों में 66 प्रतिशत मतदान हुआ। बिहार औरंगाबाद, गया, नवादा जमुई 50 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित बस्तर में 56 प्रतिशत मतदान हुआ। जम्मू कश्मीर के बारामुला, जम्मू संसदीय सीट 54.49 प्रतिशत और महाराष्ट्र की सात सीटों 56 प्रतिशत मतदान हुआ। मणिपुर बाहरी में 78.2 और मेघालय तुरा, शिलान्ग की 67.16 प्रतिशत मतदान हुआ। ओडिशा की कालाहांडी, नबरंगपुर, बहरामपुर, कोरापुट की चार सीटों पर 68 प्रतिशत मतदान हुआ। त्रिपुरा पश्चिम की एक सीट पर 81.8 प्रतिशत मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार, अलीपुरद्वार संसदीय सीट पर 81 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं आंध्रप्रदेश की 25 सीटों पर 66 प्रतिशत और उत्तरखंड की सभी पांचों सीटों पर 57. 85 प्रतिशत मतदान हुआ। तेलंगान की 17 सीटों पर 60 प्रतिशत मतदान हुआ। मिजोरम , सिक्कित और नगालैण्ड की एक-एक सीटों पर 69, 60 और 79 प्रतिशत वोट पड़े। आपको बता दें 18 अप्रैल को अब दूसरे चरण के मतदान होने हैं।