मुंबई के लोअर परेल वेस्ट में स्थित 15 मंजिल की टाइम्स टॉवर बिल्डिंग में आज आग लग गई। हालांकि, मामले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
मुंबई के लोअर परेल वेस्ट में स्थित 15 मंजिल की टाइम्स टॉवर बिल्डिंग में लगी आग पर अग्निशामक दल ने काबू पा लिया है। यह आग आज शुक्रवार 6 सितम्बर की सुबह करीब 6.30 बजे लगी थी। इसकी जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों ने दी। इस इमारत में आग तीसरी और सातवीं मंजिल के बीच फैल गई थी। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
आज मुंबई से एक 15 मंजिल की इमारत में आग लगने की खबर सामने आई। इस आग को दमकल विभाग ने लेवल 2 (बड़ी) की आग कहा। दमकल विभाग को सूचना मिलने पर 9 दमकल गाड़ियां आई जो सुबह से ही आग आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, आखिरकार आग पर अब काबू पा लिया गया है लेकिन आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। संभागीय अग्निशमन अधिकारी के. आर. यादव ने एएनआई से बात करते हुए बताया कि, “जब तक हम ग्राउंड फ्लोर से 14वीं मंजिल तक पूरी बिल्डिंग का निरीक्षण कर लें, आगे की वजह पता कर लें, फिर जानकारी देंगे।”
#WATCH मुंबई: संभागीय अग्निशमन अधिकारी के. आर. यादव ने बताया, “…आग बुझाने का काम जारी है। जब तक हम ग्राउंड फ्लोर से 14वीं मंजिल तक पूरी बिल्डिंग का निरीक्षण कर लें, आगे की वजह पता कर लें, फिर जानकारी देंगे। आग लगने की सूचना सुबह 4.25 बजे मिली, दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर… https://t.co/9oHaQQNcBr pic.twitter.com/tlbhmzhhJO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2024
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट से पता चला कि नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, आग बिजली की नली से शुरू होकर टाइम्स टॉवर बिल्डिंग (15 मंजिल) की सातवीं और तीसरी मंजिल के बीच तक ही सीमित थी। अधिकारियों ने यह भी बताया, “पांच दमकल गाड़ियों और सात जंबो टैंकरों को काम पर लगाया गया।”
पांच साल में तीसरी बार लगी आग
आग की घटना के बारे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता संदीप देशपांडे ने कहा कि “पांच साल में तीसरी बार कमला मिल्स परिसर में आग लगी है। इमारतों का कोई अग्नि ऑडिट नहीं होता है। यहां अवैध निर्माण बढ़ रहा है और स्थानीय विधायक इसका समर्थन कर रहे हैं।”
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’