खबर लहरिया Hindi Monsoon Session of Bihar Vidhan Sabha: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर समेत कई कार्यकर्ता पर एफआईर दर्ज

Monsoon Session of Bihar Vidhan Sabha: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर समेत कई कार्यकर्ता पर एफआईर दर्ज

पटना (मध्य) की एसपी दीक्षा ने संवाददाताओं को बताया, “प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी भी तरह के लोगों के इकठ्ठा होने की अनुमति नहीं है। इसलिए जब हमने भीड़ को आते देखा, तो हमने उन्हें रोकने की कोशिश की और इस दौरान हल्का बल प्रयोग किया गया।”

पटना में जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों को विरोध मार्च निकालने से रोकने की कोशिश करते पुलिसकर्मी। | फोटो साभार: एएनआई

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर, मनीष कश्यप, प्रवक्ता विवेक, अध्यक्ष मनोज भारती समेत 2000 लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की खबर सामने आई है। यह एफआईर कल बुधवार 23 जुलाई 2025 को हुए बिहार विधानसभा घेराव के दौरान जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की झड़प और निषेध क्षेत्र में जाने को लेकर की गई। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक धारा 191(2), 190, 132, 223 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बिहार के पटना में जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कल बुधवार 23 जुलाई 2025 को पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की गई थी। जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर अपने कार्यकर्ताओं के साथ तीन मुख्य मांगों को लेकर विधानसभा के चल रहे मानसून सत्र का घेराव करने गए थे। इसी बीच पुलिस और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार 21 जुलाई को शुरू हुआ। यह एक हफ्ते तक चलेगा जिसकी अंतिम तारीख 25 जुलाई है। यह विधानसभा का मानसून सत्र विधानसभा चुनाव 2025 के चुनावों से पहले का आखिरी सत्र है। जन सुराज पार्टी ने मौजूदा सरकार से अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

जन सुराज पार्टी की मांग

94 लाख गरीब परिवारों को 2-2 लाख रुपये देना
हर महादलित परिवार को तीन डिसमिल ज़मीन देना
ज़मीन का सर्वेक्षण

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “हम सिर्फ़ सीएम (नीतीश कुमार) को उनके पुराने वादे याद दिला रहे हैं।”

संस्थापक प्रशांत किशोर ने पक्ष और सरकार को कहा एक जैसा

मीडिया से बातचीत के दौरान जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि “हम लोग जनता के मुद्दों को लेकर सड़क पर है। विपक्ष क्या करता है, विपक्ष और सरकार में कोई फर्क नहीं है। जो आज विपक्ष में हैं वही साल भर पहले सत्ता में बैठे हुए थे। आज वे मुँह पर ताला लगाए हुए हैं।”

विरोध प्रदर्शन के दौरान लाठी चार्ज

इंडियन एक्सप्रेस की 23 जुलाई 2025 की रिपोर्ट के अनुसार विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर ” नीतीश कुमार होश में आओ” और “नीतीश कुमार मुर्दाबाद” के नारे लगाए गए। पुलिस बल ने भीड़ को विधानसभा से लगभग दो किलोमीटर पहले ही रोक दिया। जिला प्रशासन की बार-बार अपील के बावजूद जब प्रदर्शनकारियों ने निषिद्ध क्षेत्र (जहां जाना मना था) में घुसने की कोशिश की, तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस की इस कार्रवाई में कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए।

पटना (मध्य) की एसपी दीक्षा ने संवाददाताओं को बताया, “प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी भी तरह के लोगों के इकठ्ठा होने की अनुमति नहीं है। इसलिए जब हमने भीड़ को आते देखा, तो हमने उन्हें रोकने की कोशिश की और इस दौरान हल्का बल प्रयोग किया गया।”

मुख्यमंत्री आवास का करेंगे घेराव

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की बात कही। उन्होंने कहा “आपने हमारे प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं पर बल प्रयोग क्यों किया? अगर आप अपना रवैया नहीं बदलेंगे, तो हम मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।” उन्होंने ये भी बताया कि इन मांगों को लेकर दो महीने से वे सरकार के प्रतिनिधियों से मिलने का समय मांग रहे थे। अब जब सरकार हमारी बात को अनसुना कर रही है तो हमारे पास कोई और कोई विकल्प नहीं बचा इसलिए हम सड़कों पर उतरे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मांगों पर विचार करने के लिए मुख्य सचिव केवल पाँच सदस्यों वाले प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए तैयार है।

विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में हैं इसलिए पार्टियां लोगों का समर्थन प्राप्त करने के लिए लोगों के अधिकारों के लिए आवाज उठा रही है। इसके पीछे कहीं न कहीं वोट बैंक बढ़ाने की भी राजनीति नज़र आती है। अब सवाल यह है कि क्या जन सुराज पार्टी जनता की उम्मीद और विश्वास पर खरा उतरती है?

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke ‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *