Filaria: फाइलेरिया, एक संक्रामक रोग है जो कि निमेटोड परजीवियों (Wuchereria bancrofti) की वजह से होता है। इस बीमारी के होने से व्यक्ति को शरीर में सूजन और बुखार हो सकता है। कुछ गंभीर मामलों में ये शरीर की बनावट भी बदल सकता है जैसे त्वचा का मोटा होना और पैरों में सूजन, जिसे लोग अमूमन ‘हाथी पांव” भी कहते हैं।
ये भी देखें –
Elephantiasis: भारत में 40% लोग ‘हाथी पांव’ बीमारी से ग्रसित, जानें इलाज, लक्षण व भोजन
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’