उत्तर प्रदेश के बांदा जिला ब्लॉक तिंदवारी अन्तर्गत आने वाले साड़ी गांव में सवारी भरने को लेकर चौराहा में मामूली बात को लेकर पंचम लाल और राजू पाल के बीच झगड़ा शुरु हो गया. देखते ही देखते वह झगडा इतना बढ़ गया की दोनों पक्षों की तरफ से लाठी डंडा से मारपीट शुरू हो गई| जिसमें दोनों पक्षों में गंभीर चोंटे आई हैं |
पहला पक्ष राजू पाल रिक्शा चालक का आरोप है कि
उसने चौराहा में 9:00 बजे सुबह रिक्सा लगा दिया था. जिसमें 2 सवारियां मुझे मिली,इसके बाद पंचम लाल प्रजापति अपना रिक्शा लेकर आया उसमें उसके घर की सवारी बैठी थी वह बांदा के लिए जा रहा था तो मेरे रिक्शा की सवारी उतार कर बैठा लिया तो मैंने कहा कि मेरी सवारी क्यों बैठा लिया है. इसी बात को लेकर हम दोनों के बीच में बहस होने लगी और दोनों पक्ष में लाठी डंडा से जमकर मारपीट हो गई. आस-पास में भी काफी भीड़ हो गई थी |
दूसरा पक्ष पंचम लाल प्रजापति रिक्शा चालक का आरोप है कि
मैं अपने रिक्शे मे साड़ी से अपने रिस्तेदारी के दो लोगों को बैठाया था उसमे एक सवारी और बैठ गई थी. मुझे बाँदा जाना था वहा पहले से ही दो रिक्शा खड़े थे तो मैंने रोका नहीं पर एक रिक्शा वाला आया और बोला की कहां लेकर जा रहा है मैंने कहा है की ये मेरे घर की सवारियां है बोला की सवारी को उतार मैं बोला की मेरे पास समय नहीं है मुझे बाँदा के लिए जल्दी निकलना है |
इतने में बातों-बातों में झगड़ा काफी बढ़ गया मेरे सर में काफी चोट आई है. जिसकी जानकारी पैलानी थाने में भी दी गई है|पैलानी थाना के पुलिस मौके पर घायल दोनों पक्षों को जसपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेज दिया था |
इस मामले में पैलानी थाना का एसो जितेंद्र कुमार का कहना है कि
मारपीट का मामला मेरे संज्ञान में आया है दोनों पक्ष में चोटे काफी आया हैं जिसमें धारा 323, 504 और 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है