खबर लहरिया क्राइम जब शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो व्यक्ति के साथ हुई मारपीट

जब शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो व्यक्ति के साथ हुई मारपीट

जब दारु के लिए पैसे नहीं दिए तो व्यक्ति को इतना मारा की उसकी हालत गंभीर हो गयी। उसे अस्पताल तक जाना पड़ा। मामला बाँदा जिले के गांधी नगर मोहल्ले का है। मोहल्ले का सी रामभवन दारु पिलाने के बहाने राजकुमार को मोहल्ले से एक किलोमीटर दूर लेकर जाता है। रामभवन, राजकुमार से दारु के लिए हज़ार रूपये मांगता है। जब उसने पैसे नहीं दिए तो उसे लाठी -डंडे से पीटकर घायल कर दिया।

ये भी देखें – Bihar Liquor Ban : “शराब पीने पर नहीं होगी जेल”, नितीश सरकार ने बैठक में लिया फैसला

जब राजकुमार के पड़ोसी खेत के लिए जा रहे थे तो उन्होंने वहां चार लोगों को उसे पीटते हुए देखा। उनके आवाज़ लगाने पर वह राजकुमार को छोड़ भाग निकले। घर वालों को जैसे ही घटना का पता चला उन्होंने रामभवन के खिलाफ थाने में एप्लीकेशन दी। परिवार के अनुसार, जब थाने में भी कार्यवाही नहीं हुई तो परिवार ने बाँदा जिले के एसपी से मदद मांगी।

बाँदा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह के अनुसार, जब मामला सामने आया था तो परिवार को जांच का आश्वाशन दिया गया था। तिंदवारी थाने को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है। थाने के दरोगा अर्जुन सिंह ने धारा 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मामलें को दर्ज़ कर लिया है। दोनों पक्षों पर धारा 151 के तहत चालान किया गया है।

ये भी देखें – जींद : बच्चे से लेकर बूढ़े हैं शराब की लत के शिकार

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें
If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke