टीकमगढ़ जिले की कृषि मंडी में किसानों को खाद नहीं मिल रहा है, जिससे वे परेशान हैं। रबी की फसल का सीजन आ गया है और किसानों ने पूरी तैयारी कर ली है, लेकिन खाद की किल्लत के कारण वे अपनी खेती नहीं कर पा रहे हैं। किसानों का कहना है कि वे सुबह 4 बजे से खाद लेने के लिए लाइन में लगे हुए हैं, लेकिन खाद नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि यहां पर पानी के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है और किसानों को परेशान किया जा रहा है। किसानों का आरोप है कि खाद दुकानों पर भेजा जा रहा है और उन्हें परेशान किया जा रहा है। पूरे मामले में टीकमगढ़ गोदाम प्रभारी आनंद चतुर्वेदी का कहना है कि उनके यहां पर 495 टन यूरिया और डीएपी खाद पर्याप्त हैं और किसानों को खाद दिया जा रहा है।
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें