जवाबी फायरिंग में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी जिसका नाम सज्जन सिंह दूसरे का नाम पीयूष सिंह बताया जा रहा है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
लेखन – कुमकुम
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर ज़िले में मंगलवार 8 अप्रैल 2025 को सुबह तीन लोगों की मौत हो गई। आरोप है कि प्रधानी चुनाव और पुरानी रंजिश को लेकर इस हत्यकांड को अंजाम दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता पप्पू सिंह उर्फ विनोद सिंह उनके बेटे अभय सिंह और भाई अनूप सिंह उर्फ पिंकू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।
खेत पर जाते हुए किया हमला
अखरी गांव की प्रधान राम दुलारी की बहू मनीषा ने पुलिस को दी। तहरीर में बताया कि मंगलवार 8 अप्रैल 2025 की सुबह उनके पति अनूप सिंह (40), जेठ विनोद सिंह (45) व भतीजा अभय प्रताप (21) बाइक से खेत जा रहे थे। गांव के निवासी रमेश के नलकूप के पास रंजिश के चलते पहले से घात लगाकर बैठे ट्रैक्टर सवार पूर्व प्रधान सुरेश सिंह उर्फ मुन्नू, उसके पुत्र पीयूष, भूपेंद्र, सज्जन, विवेक, जान उर्फ विपुल ने तीनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी स्कॉर्पियो से भाग निकले।
ग्रामीणों ने किया हंगामा
गांव में तीहरे हत्या कांड के बाद गांव के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और शव उठने नहीं दिए मौके पर पहुंचे एसपी धवल जायसवाल ने सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और करीब चार घंटे बाद पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी। तिहरे हत्याकांड की सूचना पर प्रयागराज एडीजी भानु भास्कर और आईजी प्रेम कुमार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच की।
जबावी फायरिंग में दो आरोपी घायल
खागा कोतवाली क्षेत्र के बदलुवापुर मोड़ पर पुलिस बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी तभी एक ब्लैक स्कार्पियो आती दिखी पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन उसमें बैठे आरोपियो ने गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी जिसका नाम सज्जन सिंह दूसरे का नाम पीयूष सिंह बताया जा रहा है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हथियार और गाड़ी बरामद
एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि आरोपियों से दो तमंचे, कारतूस, मोबाइल, एक हजार सात सौ रुपए नगद और स्कॉर्पियो बरामद की गई है।
हत्या में छह नामजद और अब तक चार गिरफ्तार
एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि मृतक के परिवार वालों की तहरीर पर गांव के ही पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह समेत 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने उनकी तलाश में दस टीमे में लगाई थी। अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गांव में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात
एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि तिहरे हत्याकांड के बाद गांव में डर का माहौल है। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अखरी गांव में पीएसी और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’