फतेहपुर जिले के आढावॉल गांव के लोगो ने आरोप लगाया है कि दो महीने से हमारे गांव में ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया है जिसके कारण गांव में अंधेरा छाया हुआ है और बिजली नहीं आ रही है। इससे हम लोग परेशान हैं। हमने कई बार बिजली विभाग को फोन किया है, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली।
गया प्रसाद ने बताया है कि मीटर भी लगवाए हुए हैं और बिजली भी नहीं आती है, इससे अच्छा हमारा मीटर ही काट दिया जाए क्योंकि मीटर तो चालू दिखाएगा ही और बिल आएगा, चाहे बिजली मिले या ना मिले।
ये भी देखें – महोबा : आकाशीय बिजली गिरने से 23 बकरियों की मौत
बृज रानी ने बताया कि पूरी रात बिजली नहीं आने के कारण परेशान रहते हैं। गर्मी के कारण बिजली न मिलने से उन्हें काफी दिक्कत हो रही है।
ब्लॉक बहूआ के प्रमोद कुमार पटेल जेई ने ऑफ़ कैमरा बताया कि अढावल गांव में 170 कनेक्शन हैं, 25 केवी का ट्रांसफार्मर है, जिस पर ज़्यादातर लोग कटिया (चोरी की बिजली) लगाकर चलाते हैं जिसके कारण ट्रांसफार्मर बार-बार फुंक जाता है। जब लोगों को कहते हैं कि और कनेक्शन कराएं तो लोग कनेक्शन लेने के लिए तैयार नहीं होते। अगर लोग कनेक्शन लेंगे तो 63 केवी का ट्रांसफर रखा जाएगा।
ये भी देखें – भदोही : बिजली नहीं पर आता है हज़ारों का बिल
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’