बुंदेलखंड में तापमान 45 डिग्री पार कर चुका है। दुकानदारों से लेकर मज़दूर इस तपती गर्मी की मार झेल रहे हैं। इस बीच गंगा और यमुना नदी के बीचो बीच मौजूद फतहेपुर शहर में सब्ज़ियों की खेती कर रहे किसानों की मुसीबतें बढ़ गयी हैं। पहले बारिश और अब बढ़ती गर्मी के चलते सब्ज़ियों की फसल झुलसती नज़र आ रही है।
चारों ओर से पानी से घिरे होने के बावजूद भी किसानों को नदी के गंदे पानी को छान कर अपनी खेती की सिंचाई करनी पड़ रही है और हाँ सुबह शाम ये सिंचाई करनी पड़ रही है लेकिन नतीजा कुछ ऐसा दिख रहा है।
ये भी देखें – महोबा से vlog : पान पर नौतपे का असर
बढ़ते तापमान के चलते कुछ खेतों में तो कीड़े तक लग गए हैं। उत्पादन कम होने के चलते सब्ज़ियां अब बाज़ार में महंगी भी बिक रही हैं, महंगी सब्ज़ियां आम आदमी के लिए खरीदना भी आसान नहीं हो रहा है। और इस सब की मार झेल रहे हैं ये मजबूर किसान।
ये भी देखें – नौतपा Vlog: 45 डिग्री की गर्मी से राहत दिलाएगा बेल का शरबत
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’