खबर लहरिया खेती चित्रकूट: अन्ना जानवरों से परेशान किसान पहुंचे तहसीलदार के पास, देखिए क्या थी मांगे

चित्रकूट: अन्ना जानवरों से परेशान किसान पहुंचे तहसीलदार के पास, देखिए क्या थी मांगे

जिला चित्रकूट ब्लॉक मऊ तहसील मऊ में 6 अक्टूबर को कई गांव के किसान अन्ना जानवर को लेकर मऊ तहसील में ज्ञापन दिए हैं इनकी 5 सूत्र की मांग है अन्ना जानवर को लगभग ढाई सौ किसान शामिल होकर मऊ तहसील में नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिए हैं इनका यह कहना है कि गांव में गौशाला तो बना है लेकिन उनको भूसा नहीं है इस कारण से जानवर छोड़े गए छूटे हुए हैं हम अन्ना जानवर किसानों की खेती पूरी चौपट कर डालते हैं और उसमें कुछ नहीं बचा हुआ है इस समय खेत में बाजरा धान बोया हुआ है वह किसी लायक नहीं रह गया आस पड़ोस के गांव के इतना ना जानवर हैं कि गौशाला में पूरे नहीं आ पाते हैं इस तरह की स्थिति है

किसानों का कहना है अन्ना जानवर के लिए सरकार की व्यवस्था करवाई जाए नहीं तो हम किसान रोड पर उतर आएंगे और खाने के लिए भूखे मर जाएंगे क्योंकि इसी से हमारा घर का खर्चा और बच्चों के लिए सभी किसानी से ही चलता है किसानी के अलावा कोई काम नहीं है इसलिए सरकार से हमारी मांग है सरकार अन्ना जानवर के लिए और कोई खास निर्णय लें और व्यवस्था करवाएं नहीं तो आधे किसान भूखे मर जाएंगे इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी कई गांव के किसान है चित्रवार ,चकौड , मबई मन्डौर, खण्डेहा , छिवलहा से किसान आये हुये है इनका ये कहना है सरकार अन्ना जानवर के लिए ठोस निर्णय ले इस लिए मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन पहुचने के लिए ज्ञापन दे रहे है