10 दिसम्बर 2018, ज़िला छतरपुर, hindi news
छतरपुर ज़िले के ललौनी गॉंव के एग्रो गोदाम में खाद वितरण में अनियमिता होने के कारण किसान काफी परेशान और भड़के हुए नज़र आये हैं। किसानों का आरोप है कि उन्हें खाद मिलने से पहले ये नहीं बताया गया था इसके लिए उन्हें आधार और बंदी भी देना पड़ेगा। पर अब अचानक से सरकारी अफसरों द्वारा ये नियम बना दिया गया है। कुदरत की मार खाए किसानों को अब रबी की फसल की बुवाई के लिए खाद की किल्लत से जूझना पड़ रहा है।