16 दिसम्बर 2018, ज़िला चित्रकूट, hindi news
चित्रकूट ज़िले में गॉंव-गॉंव जाकर लगाई गई किसान पाठशाला। इस पाठशाला को 12 दिसम्बर से लेकर 15 दिसम्बर तक लगाया गया है। इस पाठशाला के ज़रिये किसान को उपजाऊ बढ़ाने और किसानी से जुड़ी हर जानकारी को उपलब्ध कराने की निति बनाई गई है। जहाँ एक तरफ कई किसानों ने इस पाठशाला के ज़रिये काफी जानकारी प्राप्त करी है वहीँ दूसरी तरफ कई किसानों का ये भी कहना है कि जब हमारे पास खेती ही नहीं तो ये जानकारी हमारे किस काम की होगी।