टीकमगढ़ जिले के खरगापुर तहसील के ग्राम बघारी के ग्रामीणों ने दिनांक15-9-2020 को महोदय कलेक्टर नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया है आज हम लोगों महोदय कलेक्टर को ज्ञापन देने आए है कि ग्राम मातौल के मौजे है हमारे ग्राम बघारी में 36 एकड़ गोचर भूमि मध्यप्रदेश शासन द्वारा गोवंश के लिए संरक्षण की गई थी क्योंकि उस पर ग्राम माहौल के ही जो दबंग लोग हैं |
लाल सिंह सिसोदिया जितेंद्र सिंह सिसोदिया रानू सिंह सिसोदिया पुत्रगण सरदार सिंह सिसोदिया एवं जसवंत सिंह नरेंद्र सिंह गितेंद्र सिंह पुत्र गण भवानी सिंह गोविंद सिंह देव सिंह कछुआ रिंग आदि द्वारा बनसा के सहारे जबरदस्ती कब्जा कर लिया गया है तार फेंसिंग लगा रहे जिस कारण क्षेत्र के समस्त गोवंश प्रजाति भूखों पर रही हैं गौव़श भुखों को मर रहा है और दर-दर भटक रहा है|
साथ ही वह किसानों की वही फसलों को नष्ट कर कर रहे हैं इसलिए सैकड़ों किसान भूखों की स्थिति में आ गई है ग्रामीणवासी गोचर भूमि पर से कब्जा हटाने की कहने पर सभी ग्राम वासियों वाह किसानों को गोलियों से बुझने व जान से मारने की धमकी देते हैं इसलिए आज हम लोग करीबन 70 किसान आए हैं |
श्रीमान से निवेदन है कि उपरोक्त आवेदक गणों के चुंगल से गोचर भूमि कब्जा मुक्त कराई कराई जाये गोवंश के संरक्षण व किसानों की रक्षा की जाए एवं सभी आवेदकगणों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए अन्यथा सभी आवेदकगण किसान उग्र प्रदर्शन हुआ अधिकारी टीकमगढ़ आनंद विकास डिप्टी कलेक्टर का कहना है कि बघारी के किसानआए हैं और उन्होंने आज ज्ञापन सौंपा उन्होंने बताया है जी गोचर भूमि पर मातौल के दबंग लोगों द्वारा कब्जा किया गया है इस संबंध में तहसीलदार एसडीएम से चर्चा करके इन लोगों की समस्या का हल किया जाएगा