जिला बांदा। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण से भविष्य में भले ही विकास की धारा बहने लगी हो, लेकिन निर्माण कार्य के लिए ठेकेदारों द्वारा किसानों के उपजाऊ खेतों से जबरन मिट्टी निकाल कर करीब सौ बीघे खेतों की जमीन को तालाब में बदल दिया गया है।
ये भी देखें – बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे : उद्घाटन के कुछ दिनों बाद ही आई सड़कों में दरार, पीएम ने बताया था विकास का रास्ता
इतना ही नहीं किसानों का आरोप है कि ठेकेदार के साथ पुलिस और प्रशासन सब मिली थी। मिट्टी देने के लिए उन्हें पकड़कर जबरन राजी कराया जा रहा था और एक या दो मीटर खेतों की मिट्टी निकालने के लिए राजी करा कर एग्रीमेंट कराया जा रहा था, लेकिन खुदाई 10 और 20 फुट खेतों की की गई है। जिसके चलते आज भी उनके खेत तालाब बने हुए हैं।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’