पिछले वर्ष हुई अतिवृष्टि से किसानों की फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो गई थी परंतु अभी तक अधिकांश किसानों को बीमा क्लेम एवं आर्थिक सहायता नहीं दिलाई गई दूसरा इसी वर्ष पुनः अतिवृष्टि से किसानों की और फसल नष्ट हो चुकी है जिनका अभी तक और किसी प्रकार का सर्वोच्च ना तो बीमा कंपनी द्वारा ना कृषि विभाग द्वारा नाही राजस्व विभाग द्वारा नाही केंद्रीय दल के द्वारा किया गया है जबकि जिले के किसानों के 80% खेत खाली हो गए हैं |
अति शीघ्र करा कर आर्थिक सहायता दिलाई जाए जिले में हजारों की संख्या में किसान प्रधानमंत्री सम्मान निधि से वंचित हैं पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर सभी किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ प्रत्येक किसान को दिलाया जाए जिले में अधिकांश गांव में विद्युत विभाग की जिला लिखें चलते गांव में गई हुई विद्युत लाइन टूटी पड़े हैं तो कहीं ट्रांसफर जले हुए हैं |
जिन्हें अविलंब ठीक किया जाए जिससे किस जिले के किसानों को खेतों में सिंचाई करने में कोई समस्या ना रहे जिले में सभी सरकारी समितियों पर 309 2020 तक यूरिया खाद एवं डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाए एवं कृषि विभाग की ब्लॉक स्तरीय सभी गोदामों पर समय से सभी बीज उपलब्ध कराए जा जिले में सभी नेहरे में साफ सफाई कराई जाए जिले का किसान दलहन की फसल में अधिकांश क्षेत्र में जंगली यूरिया जंगली एरिया में क्षेत्र होने के कारण जंगली जानवरों का आतंक है गांव में किसानों की फसलें नष्ट करने वाले जानवरों रोज बंदर यादी पर अंकुश लगाया जाए जिससे किसानों की फसलें नष्ट होने से बचे |