जिला छतरपुर ब्लॉक छतरपुर ग्राम पलोठा के रहने वाले बाबूलाल कुशवाहा पत्नी रामकली कुशवाहा के पुत्र मोहन कुशवाहा ने इस साल क्लास टेंथ मैं 98% point 5 परसेंट बनाकर पूरे जिले में पहला स्थान और प्रदेश में दसवां स्थान पाकर पूरे गांव में खुशी का माहौल बना दिया है घरवाले अपने बेटे की मेहनत से बहुत खुश है मोहन का कहना है कि मैं सुबह से तीन चार घंटे पढ़ाई करता था बाकी घर का काम करवाता था पापा के साथ खेती का काम और भी काम करता था मुझे रात में आंखों में कमजोरी नजर आती थी इसलिए मैं रात में पढ़ाई नहीं करता था मुझे क्रिकेट खेलना बहुत अच्छा लगता था इसलिए मैं दिल में खेलता था लेकिन दो-तीन घंटे पढ़ाई करके हमें यह जीत हासिल की है मेरे 6 मई के पेपर में मैथ में 100 नंबर आए थे इसलिए मुझे थोड़ा सा और हौसला मिला था कि मैं और पढ़ाई करके बोर्ड में भी नंबर बना सकूं मेरा सपना पूरा हो गया है |
मुकेश का कहना है कि मैं छतरपुर जिले के एक्सीलेंस स्कूल में पढ़ता हूं जो कि सरकारी है मैंने कोचिंग सिर्फ मैथ की की है उसके अलावा कोई कोचिंग नहीं की है क्योंकि मेरे पापा एक किसान हैं उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वह मुझे हर सब्जेक्ट की कोचिंग पढ़ा सकें मेरे बड़े भाई बहन हैं जो कि मेरे पापा खेती करके उनका भरोसा करते हैं लेकिन मैंने मेहनत करके यह जीत हासिल की है मुझे बहुत खुशी हो रही है मैं आगे बिजनेसमैन बनना चाहता हूं और अगर मेरी आगे परसादी रही तो मैं सरकारी जॉब की तलाश में भी रहूंगा |
मुकेश के पापा और भाई बहनों का कहना है कि मेरे भाई ने बहुत ही अच्छा काम किया है मेरे पापा का नाम रोशन किया है मेरे पास जितने भी पैसे हैं और मेहनत करके अपने भाई का सपना पूरा करूंगा कुशवाहा ने यह जीत हासिल करके अपने पूरे गांव में खुशी का माहौल बना दिया है ने जीत हासिल करके |