20 नवम्बर 2018, ज़िला चित्रकूट, hindi news
चित्रकूट ज़िले के ब्लाक मऊ के बरगढ़ और गाहुर गॉंव के किसान खाद न मिल पाने की वजह से काफी परेशान हैं। किसानों का आरोप है कि भले ही सरकारी केंद्र द्वारा उन्हें खाद देने के लिए बुलाया गया था, लेकिन कम खाद होने की वजह से आधे किसानों को अब तक खाद नहीं मिल पाई है। उनका कहना है कि बारिश न होने की वजह से वो पहले ही परेशान और अब सरकार भी उन्हें खाद नहीं दे रही है। खाद न मिल पाने की वजह खेतों में पलेवा नहीं किया जा रहा है जिस कारण उनके खेत सूखते जा रहे हैं। उनका ये भी आरोप है कि सरकारी केंद्र द्वारा केवल जान-पहचान के लोगों को ही खाद प्रदान की जा रही है।