खबर लहरिया क्राइम महोबा- खेत में किसानी कर रहे किसान की गई जान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इन्तजार

महोबा- खेत में किसानी कर रहे किसान की गई जान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इन्तजार

जिला महोबा, ब्लाक जैतपुर, कस्बा कुलपहाड़, तहसील कुलपहाड़ का मूल निवासी है कालका प्रसाद साहू दिनांक 21 साथ 2019 का समय लगभग 12:00 बजे अपने घर से खाना पानी करके खेत गए थे| जब ही कालका प्रसाद को एकदम फसल देखकर सदमा आ गया और वहीं बेहोश हो गया जैसे ही आनन-फानन में सरकारी अस्पताल कुलपहाड़ का लाया गया है|

जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, 4 साल से कालका प्रसाद के खेतों में फसल तैयार नहीं हो पा रही है| पानी ना होने के कारण सूख रही है| और उनके परिवार वालों परिवार वालों का कहना है कि लगभग 20,0000 का साहूकारों का कर्ज भी था उसकी चिंता उसको दिनरात रहती थी| और लड़का के पढ़ाई में भी पैसा लगता था बंधी मजदूरी करके पैसा लगा रहा था लेकिन खेती बिल्कुल साथ नहीं दे रही थी| नायब तहसीलदार का कहना है कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो सहायता होगी वह दी जाएगी|