जिला महोबा ब्लॉक जैतपुर चौकी बेलाताल कोतवाली कुलपहाड़ क्षेत्र में 16 साल की लड़की का शव 16 जनवरी को पेड़ से लटका हुआ पाया गया। जिसके बाद आज 18 जनवरी को लड़की के परिवार वालों समेत सौ से डेढ़ सौ लोगों ने इंसाफ की मांग करते हुए कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र का घेराव कर सड़क जाम कर दिया है। परिवार वालों का आरोप है मामले में तीन लोग रोहित उर्फ भूरा और उसके दो दोस्त अपराधी है।
परिवार की मांग है कि सभी आरोपियों को फांसी लगाई जाए नहीं तो वह इंसाफ के लिए उच्च अधिकारियों तक जाएंगे। कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी रामप्रवेश राय ने बताया कि वह लोग खुद रात में तहरीर लेने के लिए गए थे। उनका कहना है कि तहरीर के आधार पर विवेचना और मामले की कार्यवाही की जाएगी। 17 जनवरी को पुलिस ने पंचनामा भरकर लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। लड़की के परिवार वालों का कहना है कि 16 जनवरी की दोपहर तकरीबन 12 बजे के बाद से ही उनकी बेटी गायब थी।
जिसकी खबर उन्होंने बेलाताल चौकी में दी थी। लेकिन पुलिस उनकी बेटी का पता समय रहते नहीं लगा पाई। वह कहते हैं कि खोजते-खोजते घर से तकरीबन 2 किमी. की दूरी पर उन्हें पेड़ पर उनकी बेटी का शव रस्सी से लटका हुआ मिला। परिवार वालों का कहना है कि गांव का भूरा नाम का लड़का उनके घर पर आता-जाता रहता था।
उनकी बेटी से बातचीत भी करता था। लड़की की मां द्वारा फिर लड़के को उसकी बेटी से मिलने और फ़ोन करने के लिए मना किया गया। जिसके जवाब में लड़के द्वारा कहा गया कि वह उनकी बेटी को जान से मार देगा। यह पूरी बातचीत लड़की के शव मिलने से एक दिन पहले यानी 15 जनवरी की है।