मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला चिकित्सालय में घायल मरीज के परिजन के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि घायल परिजन एक्सरे दिखाने गए तो वहां के सर्जन ने परिजन को बंद कमरे में पीटा। पीड़िता शांति कुशवाहा का कहना है कि इलाज में लापरवाही के विरोध पर उसके साथ मारपीट की गई और पुलिस में शिकायत भी दर्ज नहीं की गई। अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर दोनों ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार किया है।