खबर लहरिया अयोध्या कट गया बीपीएल सूची से नाम, देखिए अयोध्या में लोग कैसे कर रहे छप्पर में गुजारा

कट गया बीपीएल सूची से नाम, देखिए अयोध्या में लोग कैसे कर रहे छप्पर में गुजारा

4 फरवरी 2019, जिला अयोध्या, hindi news

अयोध्या जिले के गॉंव खेवली के लोगों का आरोप है कि उनका नाम बीपीएल सूचि में से काट दिया गया है। भले ही उनका नाम 2011 की सूचि में शामिल था पर अब उसे हटा दिया गया है। जिसके चलते लोगों को ठण्ड में भी झोंपड़ी के नीचे गुज़ारा करना पड़ रहा है।

ऐसे में ठण्ड में कैसे करेंगे लोग अपना गुज़ारा? कब तक कच्चे मकान बनेंगे उनका सहारा?