खबर लहरिया Blog पुराना वीडियो शेयर कर झूठा दावा – फाइजर के सीईओ ने ही नहीं लगवाई कोरोना वैक्सीन | Fact Check

पुराना वीडियो शेयर कर झूठा दावा – फाइजर के सीईओ ने ही नहीं लगवाई कोरोना वैक्सीन | Fact Check

फाइजर के सीईओ एल्बर्ट बोरला ने मार्च में ही कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज ले लिया था.

वैक्सीन निर्माता कंपनी फाइजर (Pfizer) के सीईओ एल्बर्ट बोरला के इंटरव्यू का पुराना वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने अब तक कोविड वैक्सीन नहीं लगवाई है.

वैक्सीन विरोधी नैरेटिव सेट करने के लिए सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनी के सीईओ को ही वैक्सीन पर भरोसा नहीं है.

हालांकि, हमारी पड़ताल में सामने आया कि वीडियो दिसंबर 2020 का है. वर्तमान में एल्बर्ट बोरला कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं. दूसरा डोज उन्होंने मार्च में लिया था.

दावा

वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा है – “Pfizer CEO has not yet had the vaccine.”. हिंदी अनुवाद – फाइजर के सीईओ ने अब तक वैक्सीन नहीं ली

वीडियो में सीईओ बोरला को कहते सुना जा सकता है ”मेरी उम्र 59 वर्ष है और मेरा स्वास्थ्य अच्छा है. मैं फ्रंटलाइन वर्कर भी नहीं हूं, इस कैटेगरी के लोगों को वैक्सीनेशन की सलाह नहीं दी गई है”

वीडियो होस्टिंग प्लेटफॉर्म Bitchute पर इस वीडियो को एडिटिंग के जरिए आखिरी लाइन को बार-बार रिपीट किया गया है. फेसबुक पर कई यूजर्स ने इसे शेयर किया. अर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

                                                                                                  पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

                                                                                                  सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

वीडियो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया जा रहा है. टेलीग्राम और वॉट्सएप के वैक्सीन विरोधी ग्रुप्स पर भी इसे शेयर किया जा रहा है.

हमें इसी दावे से शेयर हो रहा एक और स्क्रीनशॉट मिला. ये स्क्रीनशॉट दक्षिणपंथी अमेरिकी न्यूज चैनल Newsmax’s की पत्रकार एमेरॉल्ड रोबिनसन के ट्वीट का है. अगस्त में रोबिनसन ने कहा था कि फाइजर के सीईओ ने वैक्सीन नहीं लगवाई है.

पड़ताल में हमने क्या पाया ?

इनविड वी वेरिफाई टूल के जरिए हमने वायरल वीडियो को की-फ्रेम्स में बांटकर रिवर्स सर्च किया. हमें 14 दिसंबर, 2020 का CNBC को दिया फाइजर सीईओ का इंटरव्यू मिला.

वायरल वीडियो इसी इंटरव्यू का एक हिस्सा है, जहां सीईओ बोरला वैक्सीन को लेकर विश्वास पैदा करने की बात कह रहे हैं.

इंटरव्यू उस वक्त हुआ था, जब अमेरिका में वैक्सीनेशन की शुरुआत ही हो रही थी. उस समय अमेरिका में हेल्थकेयर वर्कर्स या फिर उन्हें प्राथमिकता दी जा रही थी, जिन्हें कोरोना से ज्यादा खतरा है.

हमने अलग-अलग कीवर्ड सर्च कर फाइजर के सीईओ के वैक्सीनेशन की स्थिति का पता लगाना शुरू किया. हमें कुछ न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें एल्बर्ट बोलरा ने वैक्सीन लेने के अनुभव पर बात की है.

हमने बोलरा की ट्विटर प्रोफाइल भी चेक की. हमें 11 मार्च का एक ट्वीट मिला, जिसमें बोलरा ने बताया है कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन का सेकंड डोज ले लिया है.

हमने अमेरिकी पत्रकार रॉबिनसन का वह ट्वीट भी चेक किया, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि फाइजर के सीईओ ने वैक्सीन नहीं लगवाई, इसलिए उन्हें इजरायल की यात्रा रद्द करनी पड़ी.

हमने देखा कि रोबिनसन ने अपने ही ट्वीट पर कमेंट करके स्पष्ट किया है कि बोरला को वैक्सीन लग चुकी है. हालांकि, उनका पुराना ट्वीट अब भी है और इसे अब भी काफी शेयर किया जा रहा है.

 

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

                                                                                                  सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

 

रोबिनसन ने दावा करते हुए जो आर्टिकल शेयर किया था, वह असल में Jerusalam Post की एक पुरानी रिपोर्ट है. जिसमें कहा गया है कि वैक्सीनेशन न होने के चलते फाइजर के सीईओ को इजरायल की यात्रा रद्द करनी पड़ी.

मतलब साफ है सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा झठा है कि वैक्सीन निर्माता कंपनी फाइजर के सीईओ एल्बर्ट बोरला ने खुद ही वैक्सीन नहीं लगवाई. बोरला मार्च मेें वैक्सीन का दूसरा डोज ले चुके हैं.

(ये स्टोरी क्विंट के कोविड-19 और वैक्सीन पर आधारित फैक्ट चेक प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जो खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए शुरू किया गया है)

यह श्रृंखला क्विंट हिंदी और ख़बर लहरिया पार्टनरशिप का अंश है। लेख क्विंट द्वारा लिखा और रिसर्च किया गया है। 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)