फाइजर के सीईओ एल्बर्ट बोरला ने मार्च में ही कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज ले लिया था.
पोस्ट का अर्काइव यहां देखें
सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक
वीडियो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया जा रहा है. टेलीग्राम और वॉट्सएप के वैक्सीन विरोधी ग्रुप्स पर भी इसे शेयर किया जा रहा है.
हमें इसी दावे से शेयर हो रहा एक और स्क्रीनशॉट मिला. ये स्क्रीनशॉट दक्षिणपंथी अमेरिकी न्यूज चैनल Newsmax’s की पत्रकार एमेरॉल्ड रोबिनसन के ट्वीट का है. अगस्त में रोबिनसन ने कहा था कि फाइजर के सीईओ ने वैक्सीन नहीं लगवाई है.
पड़ताल में हमने क्या पाया ?
इनविड वी वेरिफाई टूल के जरिए हमने वायरल वीडियो को की-फ्रेम्स में बांटकर रिवर्स सर्च किया. हमें 14 दिसंबर, 2020 का CNBC को दिया फाइजर सीईओ का इंटरव्यू मिला.
वायरल वीडियो इसी इंटरव्यू का एक हिस्सा है, जहां सीईओ बोरला वैक्सीन को लेकर विश्वास पैदा करने की बात कह रहे हैं.
इंटरव्यू उस वक्त हुआ था, जब अमेरिका में वैक्सीनेशन की शुरुआत ही हो रही थी. उस समय अमेरिका में हेल्थकेयर वर्कर्स या फिर उन्हें प्राथमिकता दी जा रही थी, जिन्हें कोरोना से ज्यादा खतरा है.
हमने अलग-अलग कीवर्ड सर्च कर फाइजर के सीईओ के वैक्सीनेशन की स्थिति का पता लगाना शुरू किया. हमें कुछ न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें एल्बर्ट बोलरा ने वैक्सीन लेने के अनुभव पर बात की है.
हमने बोलरा की ट्विटर प्रोफाइल भी चेक की. हमें 11 मार्च का एक ट्वीट मिला, जिसमें बोलरा ने बताया है कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन का सेकंड डोज ले लिया है.
Excited to receive my 2nd dose of the Pfizer/BioNTech #COVID19 vaccine. There's nothing I want more than for my loved ones and people around the world to have the same opportunity. Although the journey is far from over, we are working tirelessly to beat the virus. pic.twitter.com/ES05WPBLJA
— Albert Bourla (@AlbertBourla) March 10, 2021
हमने अमेरिकी पत्रकार रॉबिनसन का वह ट्वीट भी चेक किया, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि फाइजर के सीईओ ने वैक्सीन नहीं लगवाई, इसलिए उन्हें इजरायल की यात्रा रद्द करनी पड़ी.
हमने देखा कि रोबिनसन ने अपने ही ट्वीट पर कमेंट करके स्पष्ट किया है कि बोरला को वैक्सीन लग चुकी है. हालांकि, उनका पुराना ट्वीट अब भी है और इसे अब भी काफी शेयर किया जा रहा है.
पोस्ट का अर्काइव यहां देखें
सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर
रोबिनसन ने दावा करते हुए जो आर्टिकल शेयर किया था, वह असल में Jerusalam Post की एक पुरानी रिपोर्ट है. जिसमें कहा गया है कि वैक्सीनेशन न होने के चलते फाइजर के सीईओ को इजरायल की यात्रा रद्द करनी पड़ी.
मतलब साफ है सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा झठा है कि वैक्सीन निर्माता कंपनी फाइजर के सीईओ एल्बर्ट बोरला ने खुद ही वैक्सीन नहीं लगवाई. बोरला मार्च मेें वैक्सीन का दूसरा डोज ले चुके हैं.
(ये स्टोरी क्विंट के कोविड-19 और वैक्सीन पर आधारित फैक्ट चेक प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जो खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए शुरू किया गया है)
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)