जानिए COVID-19 वैक्सीन को लेकर किए गए भ्रामक दावों की सच्चाई।
Coronavirus vaccine को लेकर किए जाने वाले तमाम झूठे और भ्रामक दावों में एक दावा यह भी किया जा रहा कि वैक्सीन में बछड़े का सीरम होता है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया कि वैक्सीन में फीटल बोवाइन सीरम (FBS) यानी गाय के गर्भ में पल रहे बछड़े के ह्रदय के खून का सीरम मौजूद है.
क्या है इस तरह के दावों की सच्चाई, जानने के लिए सुनिए क्विंट फिट का ये कोविड फैक्ट चेक पॉडकास्ट:
सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा कि भारत की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन में गाय के बछड़े का सीरम होता है. इसकी पड़ताल में हमने पाया कि कोवैक्सीन में गाय के बछड़े का सीरम होने का दावा भ्रामक है.
दरअसल, कोवैक्सीन को डेवलप करने से पहले Vero CCL-81 सेल्स को लैब में विकसित करना होता है. इन सेल्स को शरीर से बाहर विकसित होने के लिए पर्याप्त पोषक तत्व की जरूरत होती है, जिसके लिए Dulbecco’s Modified Eagle Medium (DMEM) लगाया जाता है, इसमें 5-10% गाय के बछड़े का सीरम भी होता है. लेकिन, बाद में इन सेल्स को केमिकल के जरिए पूरी तरह साफ किया जाता है, जिससे गाय का सीरम इसमें बचा न रह जाए. गौर करने वाली बात ये है कि गाय के बछड़े का सीरम वैक्सीन के फाइनल प्रोडक्ट में नहीं होता.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भी एक ट्वीट में ये स्पष्ट किया कि Covaxin में गाय के बछड़े का सीरम इस्तेमाल होने वाला दावा भ्रामक है.
#MythvsFacts#LargestVaccineDrive
The final vaccine product of #COVAXIN does not contain newborn calf serum at all.https://t.co/2sbXI3xOTu pic.twitter.com/yOmNpBB9gA
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) June 16, 2021
(ये स्टोरी द क्विंट के कोविड-19 वैक्सीन से जुड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जो खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए शुरू किया गया है.)
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)