Fact Check By विश्वास News
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस पोस्ट को फर्जी पाया। इलेक्शन कमीशन ने इस दावे को गलत बताया और कहा कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारी निर्दिष्ट मतदाता सुविधा केंद्र पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना वोट डाल सकते हैं।
नई दिल्ली विश्वास न्यूज । सोशल मीडिया पर एक क्लेम वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि कोई भी सरकारी कर्मचारी पोस्टल बैलेट के जरिये वोट नहीं डाल पाएगा। यह मैसेज वॉट्सऐप जैसे क्लोज्ड मेसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादा वायरल है। विश्वास न्यूज को एक यूजर ने ये यह क्लेम चेक करने के लिए हमारे चैटबॉट नंबर पर भेजा।
विश्वास न्यूज ने पोस्ट की जांच की और इसे फर्जी पाया। इलेक्शन कमीशन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स से पोस्ट करते हुए इस दावे को गलत बताया है और कहा है कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारी निर्दिष्ट मतदाता सुविधा केंद्र पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना वोट डाल सकते हैं।
क्या है वायरल पोस्ट में
विश्वास न्यूज के चैटबॉट नंबर +91 95992 99372 पर एक यूजर ने हमें एक वॉट्सऐप कन्वर्सेशन का स्क्रीनशॉट भेजा, जिसमें लिखा था, “एक बड़ी छुपी खबर ये है। कि इस बार चुनाव आयोग ने पोस्टल बैलेट में से बैलेट ही ग़ायब कर दिया है। अब कोई भी सरकारी कर्मचारी वोट पोस्टल बैलेट के ज़रिये नही डाल पाएगा।”
ये भी पढ़ें – चुनावी किस्से: जब लोग मतपेटी/ ballot boxes को पूजा की वस्तु मानते थे | Ballot Box Story
पड़ताल
पोस्ट की जांच के लिए हमने इस पोस्ट में इस्तेमाल टेक्स्ट को गूगल लेंस की मदद से कॉपी की और इसे गूगल ओपन सर्च किया। हमें इलेक्शन कमीशन के आधिकारिक फेसबुक पेज द्वारा किया हुआ एक पोस्ट मिला, जिसमें इस टेक्स्ट के ग्राफिक्स को इस्तेमाल कर उस पर फेक न्यूज़ का लोगो लगाया गया था और कैप्शन में लिखा था- “False Claim: A message is being circulated on WhatsApp that Govt employees cannot cast their vote through postal ballot. Reality: Message is misleading & fake. Eligible Officials on election duty can cast their vote through postal ballot at designated Voter Facilitation Centre. #ChunavKaParv #DeshKaGarv #ECI #VerifyBeforeYouAmplify #LokSabhaElection2024 #Election2024 (ग़लत दावा: वॉट्सऐप पर एक संदेश प्रसारित किया जा रहा है कि सरकारी कर्मचारी डाक मतपत्र के माध्यम से अपना वोट नहीं डाल सकते। हकीकत: संदेश फर्जी है। चुनाव ड्यूटी पर तैनात योग्य अधिकारी निर्दिष्ट मतदाता सुविधा केंद्र पर डाक मतपत्र के माध्यम से अपना वोट डाल सकते हैं)”
यह पोस्ट हमें इलेक्शन कमीशन के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर भी मिली।
False Claim: A message is being circulated on Whats App that Govt employees cannot cast their vote through postal ballot.
Reality: Message is misleading & fake. Eligible Officials on election duty can cast their vote through postal ballot at designated Voter Facilitation Centre pic.twitter.com/Lxa4BozpLH
— Election Commission of India (@ECISVEEP) April 4, 2024
इस पोस्ट को इसी कैप्शन के साथ डीडी न्यूज लाइव के फेसबुक पेज से भी शेयर किया गया था।
हमने इस विषय में भारत निर्वाचन आयोग में संयुक्त निदेशक अनुज चांडक से संपर्क साधा। उन्होंने कन्फर्म किया कि यह वायरल पोस्ट फर्जी है।
क्या होता है पोस्टल बैलट?
पोस्टल बैलट एक डाक मत पत्र होता है। चुनावों में इसका इस्तेमाल उन लोगों द्वारा किया जाता है, जो कि अपनी नौकरी के कारण अपने चुनाव क्षेत्र में मतदान नहीं कर पाते।
आपको बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) 7 चरणों में होंगे। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को शुरू होंगे और 4 जून को नतीजे आएंगे। इस बारे में ज्यादा जानकारी दैनिक जागरण की इस खबर में पढ़ी जा सकती है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस पोस्ट को फर्जी पाया। इलेक्शन कमीशन ने इस दावे को गलत बताया और कहा कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारी निर्दिष्ट मतदाता सुविधा केंद्र पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना वोट डाल सकते हैं।
(यह लेख मूल रूप से सबसे पहले विश्वास News द्वारा प्रकाशित किया गया था व इसे शक्ति कलेक्टिव के भाग के रूप में खबर लहरिया द्वारा दोबारा प्रकाशित किया गया है।)
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें