Fact Check By Newschecker
Claim
राशन कार्ड धारकों को केंद्र सरकार दे रही 2,500 रूपए प्रतिमाह।
Fact
केंद्र सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों को प्रतिमाह 2,500 रूपए दिए जाने का दावा फ़र्ज़ी है।
26 मार्च 2024 को ‘आपके गुरु’ नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट के जरिए दावा किया गया है कि केंद्र सरकार सभी राशन कार्ड धारकों को प्रतिमाह 2,500 रूपए दे रही है। पोस्ट के साथ एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्लिप जोड़ी गयी है, जहाँ वे कहते हैं कि ”अगर आपके पास आधार नंबर नहीं है तो आप आवेदन कर सकते हैं।” इसके बाद वीडियो में वॉइस ओवर के जरिये कहा जाता है कि ”क्या आप भी सोच रहे हैं कि मोदी जी कहाँ आवेदन के लिए कह रहे हैं, तो मैं आपको बता दूँ कि अब सरकार राशन कार्ड धारकों को 2,500 रूपए देने जा रही है, जिसके लिए यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो भी आवेदन कर पाएंगे।” वीडियो में आगे कहा जाता है कि ”इस योजना का लाभ लेने के लिए ‘crypto pur’ वेबसाइट पर जाकर दिए गए लिंक पर आवेदन करें। बैंक अकाउंट नंबर डालें और पैसे आने शुरू हो जाएंगे।”
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि ”अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आपको ₹2500 हर महीने मिलेंगे।” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें।
ये भी देखें – पीएम मोदी की तस्वीर वाले राशन बैग पर 13 करोड़ रूपये खर्च – रिपोर्ट
Fact Check/Verification/ जांच
इस दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने कीवर्ड सर्च से केंद्र सरकार द्वारा सभी राशन कार्ड धारकों को प्रतिमाह 2,500 रूपए देने के ऐलान से जुड़ी जानकारी को खोजा। लेकिन इसके परिणाम में हमें इस दावे को सत्यापित करती कोई भी जानकारी नहीं मिली।
अब हमने ‘crypto pur’ वेबसाइट को खंगाला, जहां राशन कार्ड योजना पर लिखे लेख में लोगों को इस योजना का नाम, पात्रता और लाभ के बारे में बताया गया है।
लेख के अंत में कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा अभी इस योजना का ऐलान हुआ है और योजना का लागू होना बाकी है।
पड़ताल में आगे हमने दावे के साथ शेयर की गयी cryptopur वेबसाइट को स्कैम डिटेक्टर पर चेक किया। जांच में हमने पाया कि इस वेबसाइट का संबंध क्रिप्टोकरेंसी उद्योग से है।
जांच में आगे हमने पोस्ट में मौजूद पीएम मोदी के वीडियो को कीफ्रेम्स में बदला। कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि यह क्लिप 24 फरवरी 2019 की है। यह वीडियो गोरखपुर, उत्तर प्रदेश का है, जहाँ प्रधानमंत्री ‘पीएम किसान सम्मान योजना’ की घोषणा कर रहे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने किसी ‘राशन कार्ड हेल्प’ नामक योजना का ऐलान नहीं किया था।
Conclusion/ सारांश
अपनी जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि कि केंद्र सरकार द्वारा सभी राशन कार्ड धारकों को प्रतिमाह 2,500 रूपए नहीं दिए जा रहे हैं। वायरल दावा फर्जी है।
Result: False/ परिणाम : गलत
Sources/स्त्रोत
वीडियो 24 फरवरी 2019 को पीएमओ इण्डिया के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर पब्लिश हुई थी।
(यह लेख मूल रूप से सबसे पहले न्यूज़चेकर द्वारा प्रकाशित किया गया था व इसे शक्ति कलेक्टिव के भाग के रूप में खबर लहरिया द्वारा दोबारा प्रकाशित किया गया है।)
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’