खबर लहरिया जवानी दीवानी फेसबुक ने जारी किया नया लोगो

फेसबुक ने जारी किया नया लोगो

फेसबुक का नया लोगो लांच किया है। फेसबुक के पुराने लोगो यानी सिर्फ F को देखकर ही आप समझ जाते थे कि वो फेसबुक की पहचान है।  अब फेसबुक अपनी पहचान को सिर्फ एक सोशल मीडिया ऐप तक ही सीमित नहीं रखना चाहता है।  फेसबुक अपने आप को एक कम्पनी एक ब्रांड के तौर में पेश करना चाह रहा है।  फेसबुक ने अपनी एक अलग पहचान बनाने की कोशिश कर रहा है। कंपनी ने इस लोगो को एक खास मकसद से डिजाइन किया है।

इस नए लोगो में सभी कैपिटल लेटर्स हैं। ऐसा नहीं है कि अब आपके फेसबुक ऐप या फेसबुक वेब का लोगो बदला दिखेगा। ये नया लोगो दरअसल कंपनी ने इसलिए लाया है ताकि इसे वॉट्सऐप, इंस्टा के पेरेंट कंपनी के तौर पर दिखा सके। फेसबुक का नया लोगो GIF (जीफ) में जारी किया गया है यानी ये मूविंग है। ये कैपिटल लेटर्स में लिखा हुआ हैं। चूंकि कंपनी ने इसका GIF (जीफ) जारी किया है तो ये अलग अलग कलर से फेसबुक के प्रॉडक्ट्स को दर्शाता है।

FACEBOOK NEW LOGO

 ब्लू (नीला) कलर फेसबुक के लिए, ग्रीन (हरा) वॉट्सऐप के लिए और ऐसे ही पिंक (गुलाबी) जैसा कलर इंस्टाग्राम के लिए है। रिपोर्ट के मुताबिक Facebook के इस नए लोगो को अगले कुछ हफ्तों में यूज किया जायेगा। कंपनी इसे मार्केटिंग और प्रोडक्ट्स के लिए यूज करेगी। गौरतलब है कि फेसबुक ने कुछ समय से अपने प्रोडक्ट्स – जैसे वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर ‘by Facebook’ लिखना शुरू कर दिया है। इस लोगो को इसी जगह पर यूज किया जाएगा। शुरुआत में फेसबुक सोशल मीडिया के लिए जानी जाती थी, लेकिन धीरे धीरे फेसबुक को पेरेंट कंपनी के तौर पर स्थापित किया जा रहा है जिसके तहत कई प्रोडक्ट्स रहेंगे। फेसबुक ने कहा है कि लोगों  को जानना चाहिए की वो किस कंपनी के प्रोडक्ट्स यूज कर रहे हैं।

ये भी चर्चा में है कि ट्विटर के CEO (सीईओ) जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने फेसबुक के नये लोगो का मजाक उड़ाया है । इस ट्वीट में केवल 3 शब्द लिखे हैं. जैक डोर्सी ने इसमें लिखा है, ‘Twitter from TWITTER.

‘इस ट्वीट को पहली बार देखने से लगेगा कि डोर्सी फेसबुक के नए लोगो की कैपिटल लेटर्स वाली डिजाइन का मजाक उड़ा रहे हैं। लेकिन इसके साथ ही वो इंस्टाग्राम और वाट्सऐप में दिखाई देने वाले ‘from Facebook’ का भी मजाक उड़ा रहे हैं। दरअसल फेसबुक ने अपना नया लोगों लॉन्च करते हुए कहा था कि फेसबुक के अलावा कंपनी की अलग सर्विसेस जैसे इंस्टाग्राम और वाट्सऐप में ‘from Facebook’ दिखाई देगा ताकी लोग इसे पैरेंट कंपनी के तौर पर पहचान सके।

फेसबुक का नया लोगो लॉन्च करते हुए कंपनी के मुख्य मार्केटिंग ऑफिसर एंटोनियो लूसियो ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘नई ब्रांडिंग(व्यापार) स्पष्टता के लिए तैयार की गई और इससे कंपनी और एप में विजुअल अंतर पैदा करने के लिए कस्टम टाइपोग्राफी और कैपिटल लेटर का उपयोग किया जाता है।