सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा पर ये सच्चाई है कि फेसबुक में जीवित व्यक्तियों से अधिक मृतक व्यक्तियों के खाते होंगे। ये बात बिग डेडा एंड सोसाइटी नाम की स्टडी में सामने आई है। इस स्टडी का आधार आने वाले 50 साल हैं।
यह अनुमान लगाया गया है कि 2018 के फेसबुक यूजर्स के आधार पर कम से कम 1.4 अरब यूजर्स की साल 2100 से पहले मौत हो जाएगी । इस परिस्थिति में, साल 2070 तक जीवित यूजर्स के खाते की संख्या की तुलना में मृत लोगों के खाते ज्यादा हो सकते हैं।
साथ ही आपको बता दें कि इस शताब्दी के अंत तक 44 प्रतिशत मृत फेसबुक खाते होंगे। आने वाले 50 सालों में फेसबुक पर जिंदा लोगों से ज्यादा मरे खाते होंगे। साल 2100 तक फेसबुक में करीब 1.4 अरब उपभोक्ताओं की मृत्यु हो जाएगी। ऐसे में उन व्यक्तियों का खाता फेसबुक पर 2070 तक मौजुद रहेगा। मतलब ऐसे मृत लोगों के खाते जिंदा उपभोक्तओं से ज्यादा होंगे।