दिल्ली में लाल किले के पास धमाके के बाद अब बंगाल के मुर्शिदाबाद के कंडी पुलिस थाने के अंतर्गत रामेश्वरपुर गांव में शक्तिशाली विस्फोट की खबर सामने आई। इस घटना में तीन साल की एक लड़की की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना कल बुधवार दोपहर 12:30 बजे की है।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार जब यह घटना हुई तब पुलिस और निवासियों ने मिलकर जलते हुए घर से घायलों को बचाया। सभी छह लोगों को पहले गोकर्ण ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इसके बाद बाद में पाँच लोगों को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहाँ बच्चे की चोटों के कारण मौत हो गई।
प्रथामिक जाँच में सिलेंडर में हुआ धमाका
जानकारी के मुताबिक विस्फोट अनिसुर शेख के घर के अंदर हुआ जिसकी वजह से आग लग गई। मुर्शिदाबाद के पुलिस अधीक्षक कुमार सनी राज ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ था। उन्होंने कहा “पूरे मामले की जाँच की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं से जाँच कर रही है।”
घायलों की पहचान
घायलों की पहचान अहलादी बीबी, रूली बीबी, अमीना परवीन (3), नूरजहां खातून, अनीसुर शेख उर्फ दलिम और रिजबा बीबी के रूप में की गई है।
हादसे के समय चार महिलायें, एक बच्चे और शेख सहित छह लोग अंदर मौजूद थे। एक पड़ोसी भी घायल बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि जाँच में रसोई गैस सिलेंडर में धमाका होने से यह हादसा हुआ है बाकी की जाँच के बाद ही पता चल पायेगा। फ़िलहाल इसका दिल्ली ब्लास्ट से कोई जुड़ाव नज़र अभी नहीं सामने आया है लेकिन दिल्ली धमाके के बाद पुलिस और सतर्क हो गई है। कई शहरों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और जाँच के आदेश दिए गए हैं।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
