खबर लहरिया जिला डाटा हुआ महंगा तो कैसे देखें चुनावी प्रचार और करें पढ़ाई, द कविता शो | UP Elections 2022

डाटा हुआ महंगा तो कैसे देखें चुनावी प्रचार और करें पढ़ाई, द कविता शो | UP Elections 2022

नमस्कार दोस्तों!! द कविता शो के इस एपिशोड में आपका स्वागत है। दोस्तों आपके फोन में फुल नेटवर्क रहता है क्या? आप अच्छे वीडियो,फोटो, सोशल मीडिया पर अपलोड कर पाते हैं या देख पाते हैं क्या? क्या आपको मोबाईल का डेटा सस्ता पड़ता है? भयी! मेरे फोन का डेटा तो बहुत महंगा पड़ता है। ठीक से नेटवर्क भी नहीं रहता है। इसको लेकर मैंने कई लोगों से बात की। सबका एक ही रोना है कि ‘का करी बहन जी हर कम्पनी मोबाईल का डेटा यतना महगा कर दिहिस हैं की रिचार्ज करावे मा रो आवत है।’

बाँदा जिला के कई लोगों ने बताया की बीएसएनएल सरकारी कम्पनी है और उसका डेटा सस्ता है लेकिन सरकार इसको 4G नहीं कर रही है। जबकि बाकी की जो प्राईवेट कम्पनियां हैं उनको 4G कर दिया गया है। इसलिए सब कम्पनी का डेटा बहुत-बहुत ज़्यादा महंगा हो गया, दो-तीन महीने से। जीओ सिम में जो डेटा पहले 599 का 48 दिन के लिए पड़ता था वही डेटा आज 720 रूपये का पड़ता है। जिनके घरों में तीन से चार लोग मोबाईल चलाते हैं उनको तो और महंगा पड़ता है।

ये भी देखें – किसने फैलाई अफ़वाह? जबरन खत्म करा दिया मेगा ट्रेड फेयर, द कविता शो

एक तरफ सरकार सब कुछ डिजिटल कर रही। जैसे- नेट बैंकिंग, ऑनलाइन पढ़ाई, चुनाव प्रचार भी अब ऑनलाइन हो गया है लेकिन डेटा महंगा हो गया है। इसलिए इन सभी चीज़ों का फ़ायदा सिर्फ पैसे वाले अमीर लोग ही उठा पाते हैं और गरीब लोगों की स्थति और बिगड़ती चली जाती है। अब ऑनलाइन प्रचार को ही ले लो। अगर ऑनलाइन प्रचार हो रहे हैं तो गरीब जनता तो अपने नेताओं से तो जुड़ ही नहीं पाएगी, न ही अपने मुद्दे बता पाएगी। अगर यही डेटा सस्ता हो जाए तो सबको फायदा होगा।

पहले छोटे-छोटे रिचार्ज भी होते थे जिनको टॉप-अप रिचार्ज कहा जाता था। अब तो छोटे रिचार्ज भी खत्म कर दिए गयें हैं। छोटा से छोटा रिचार्ज 200 रूपये का है। वैधता केवल 28 दिन की ही होती है और 28 दिन पूरे होते ही इनकमिंग भी ख़त्म हो जाती है। जबकी यही रिचार्ज पहले 5 से 10 रूपये में भी हो जाता था। सरकार सिर्फ अपना फायदा ही देखती है जनता का नहीं। प्राईवेट कम्पनियों से सरकार को कमिशन मिलता है इसलिए उन 4G कंपनियों ने अपना डेटा महंगा कर दिया। अब सब कुछ ऑनलाइन ही है तो जिनको गरज है वो रिचार्ज कराए। जिनके पास पैसे ही नहीं है वो हर सुविधाओं से दूर रहें। तो दोस्तों कैसा लगा आपको मेरा इस बार का शो? आप हमें अपने सुझाव देना न भूलें। हमें इसका बेसब्री से इंतज़ार रहता है। मिलेंगे जल्द ही, स्वस्थ रहिये और कोरोना नियमों का पालन करते रहिये।

ये भी देखें – इतनी मंहगाई में 11 सौ रुपया कुछ नहीं: नाख़ुश अविभावक, द कविता शो

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)