खबर लहरिया Blog Exit Poll 2022: सर्वे में 5 राज्यों के वोट शेयर के बारे में, कहाँ से जीत रही है कौन-सी पार्टी

Exit Poll 2022: सर्वे में 5 राज्यों के वोट शेयर के बारे में, कहाँ से जीत रही है कौन-सी पार्टी

एग्जिट पोल के अनुसार, यूपी में इस बार बीजेपी की सरकार बन सकती है। वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत होने का दावा।

5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के परिणाम 10 मार्च को आएंगे। इसी के साथ लोकनीति-CSDS ( सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज) ने एग्जिट पोल का सर्वे ज़ारी कर दिया है। एग्जिट पोल के अनुसार, यूपी में इस बार बीजेपी की सरकार बन सकती है। सर्वे में सीटों का प्रतिशत बताया गया कि किस पार्टी को कितने प्रतिशत वोट मिला है। इसके अलावा यह बात भी सामने आ रही है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत हासिल होगी।

जानें किस पार्टी को एग्जिट पोल में मिला कितना वोट प्रतिशत

                                                                                                   credit – Outlook India

अगर उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो एग्जिट पोल के सर्वे के अनुसार बीजेपी को +43 प्रतिशत सीट मिलेंगी। वहीं बीजेपी के सबसे बड़े प्रतिद्वंधी यानी समाजवादी पार्टी को + 35%, बहुजन समाज पार्टी को 15%, कांग्रेस 3% और अन्य को 4% वोट मिलने की संभावना है। सर्वे के मुताबिक बीजेपी को बहुमत से जीत मिल सकती है। लोकनीति-CSDS के को-डायरेक्टर संजय कुमार ने यह सर्वे ट्विटर पर शेयर किया है।

ये भी देखें – सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग का चुनावी अपडेट | UP Elections 2022

गोवा का सीट प्रतिशत

बीजेपी को 32%, कांग्रेस 29%, एआईटीसी+14%, आप 7%, आरजी 8% और अन्य को 10 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है। इस सर्वे के मुताबिक- गोवा में इस बार नतीजे त्रिशंकु विधानसभा के माने जा रहे हैं।

 

पंजाब का सीट प्रतिशत

लोकनीति-CSDS एक्जिट पोल सर्वे के अनुसार इस बार पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार को बड़ी जीत मिल सकती है। वोट शेयर की बात करें तो आप पार्टी को 40%, कांग्रेस को 26 प्रतिशत, शिरोमणि अकाली दल+ को 20 प्रतिशत, बीजेपी+ को 7 प्रतिशत और अन्य को 7 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है।

ये भी देखें – कॉम्बो रिपोर्टिंग करने निकली महिलाओं की टीम, चुनावी चक्कलस ने भर दिए रंग

उत्तराखंड का सीट प्रतिशत

एक्जिट पोल सर्वे के अनुसार- उत्तराखंड में बीजेपी को बहुमत मिल सकती है। वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 43 प्रतिशत, कांग्रेस को 38 प्रतिशत, आम आदमी पार्टी को 3 प्रतिशत, बीएसपी को 4 प्रतिशत और अन्य को 12 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना जताई गई है।

 

अगर एग्जिट पोल के अनुसार यूपी में फिर से बीजेपी की सरकार बनती है तो यह कहा जा सकता है कि प्रदेश में बीजेपी का दबदबा पहले से भी ज़्यादा हो जाएगा। खैर, यह देखना होगा कि अगर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आती है तो वह अपने किये हुए वादों को कितना पूरा करती है।

ये भी देखें – महिलाएं जब राजनीति में उतरती हैं तो वह राजनीति की परिभाषा बदल देती हैं, निर्मला भारती की तरह

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें

If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke