The Kavita Show, Fire in crops
इस समय हर जगह अचानक से आग लगने की घटनाएं हो रही है माकान दुकान और खास कर खेत खलिहानों में रखी किसानो की फसलें आग के गाल समा रही हैं अन्ना जानवरों से बची कुची फसल अब आग खा रही है आग से बचने के कोई इंतजाम नहीं है हर साल फसलों में आग लगती है ज्यादा तर आग विजली के सार्ट सर्किट से लगती है लेकिन बिजली विभाग इसकी जिम्मेदारी कभी नहीं लेता है न ही किसानों को सही ढंग से मुआवजा मिल पाता है सोचने वाली और दिल दहला देने वाली घटनाएं हैं कि साल भर की गाढी कमाई किसानों के खून पसीने से सीची गई फसलें किसानों के आंखों के सामने धू-धू कर जल जाती है बहुत दुख होता है तकलीफ होती है ऐसी आपदाएं देख कर
ऐसे मुद्दे नेता मंत्रियों के लिए खास नहीं होते हैं वो कभी भी ऐसे मुद्दों की चर्चा अपनी जनसभाओं में क्यो नहीं करते हैं चुनाव का सीजन चल रहे है हर जगह जनसभाएं हो रही है लेकिन हर नेता मंत्री जाति और धर्म के नाम पर ओट बटोरना चाहता है अगर किशानों की बात की जाति तो सिर्फ और सिर्फ कर्ज माफ करने के लिए बात करते है क्यों कोइ भी नेता देविये आपदा से निपटने के बारे में बात नहीं करते हैं ताकि किशानों की फसले बचे उनको मुसीबतों का सामना न करना पड़े
6 अपैल को टीकम गढ़ के गाव तखा में बिजली के तार से छूटने से दस पंद्रह एकड़ कि गेंहु कि फसल जलकर खाख हों गई आग बुझाने वाली मशीन तब आई जब सारी फसल जल चुकी थी 2 अप्रैल 2019 को जिला वाराणसी में ब्लॉक पिडरा बाजर में बिजली पावर हाउस से किसानो के खेती में लगी आग 5 किसानो की खेती की फसल जल कर हो गई फोन करने पर फायर बिग्रेट की गाडी नहीं आई है
जिला वाराणसी ब्लाक चिरईगांव गांव उमरहा मुरली गांव के बीच के खेतों में गेहूं की में शॉर्ट सर्किट से आग लगी जिसमें की दिनांक 9-4 -2019 को दोपहर 1:00 बजे की घटना है जिसमें कि लोग अपने घरों में खा पीकर आराम कर रहे थे तभी बिजली विभाग के लोग वहां बिजली ठीक करने गए थे और जैसे ही लाइन चालू किया चेक करने के लिए वहां की चिंगारी छुटकी और खेतों में जा गिरी जिससे कि खेतों के गेहूं जलकर राख हो गए लोगों का फसल के साथ साथ जानवरों के जैसे होते हैं वह भी रख जलकर राख हो गए हैं जिससे कि साल भर की गेहूं खाने के लिए होता था और गाय भैंसों का चारा भी अगर सरकार मौजा हम लोगों को देती भी है तो इन दोनों को जोड़ कर दे ताकि हम पशु का भी पालन कर सकें और मौके पर 100 नंबर पुलिस चौकी इंचार्ज चिरईगांव और लेखपाल गांव के प्रधान पहुंचे थे लेखपाल का कहना था कि जांच की रिपोर्ट से जितने लोगों का नुकसान हुआ होगा उसे बिजली विभाग को रिपोर्ट लगाया जाएगा उसके बाद जो भी मौजूद देंगे बिजली विभाग देंगे और तय करेंगे
1 अप्रेल को महोबा जिला के कबरई के भीला दचिन में अरहर की कटी डेढ़ सौ बिगहा फसल में आग लग हैं किसानों के आंखों के सामने फसल जल रही थी और वो पानी का साधन न होने के कारण फसल में लगी आग को बुझा नहीं पा रहे थे फायर ब्रिगेड को फोन किया लेकिन फायर ब्रिगेड इतनी देर से पहुंची की तबतक फसल चल चुकी थी किसानों ने आग लगने का कारण बिजली के तार से बताएं हैं
बुन्देलखण्ड की समस्याये नहीं बन सकी चुनावी मुद्दा कर्ज और मर्ज के साथ स्वास्थ्य समस्या
– पेयजल संकट, अवैध खनन का तांडव बरकरार अन्ना जानवरों से किसानी तबाह है लेकिन ये मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हो रही है हर कोई किसान के लिए सिर्फ मुआबजे कि बात करता है लेकिन कोई भी पार्टी फसल या फिर किसान को बेहतर तकनीक देने कि बात नहीं करता मुआबजा कुछ दिनों ही चलेंगे लेकिन प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए अगर उपाय निकले जाय तो मुआबजा देने कि जरुरत ही नहीं होगी