बाँदा| ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और सदस्य जिला पंचायत पद के लिए कुल 17,840 दावेदार मैदान में उतरे हुए हैं। सभी नामांकन के लिए प्रपत्र खरीदकर जरूरी दस्तावेज जुटा चुके हैं। इसके साथ ही जिन लोगों ने अपने नामंकन भरकर जमा करा दिया है। आज और कल 20 अप्रैल को उन नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी।
लोग ले सकते हैं नाम वापसी
21 अप्रैल को सुबह आठ बजे से तीन बजे तक नाम वापसी का समय रहेगा। 21 अप्रैल को तीन बजे के बाद सभी पदों के लिए प्रतीक चिह्न आवंटित किए जाएंगे। नामांकन के दिन नामांकन स्थल से 200 मीटर पहले भीड़ को रोक दिया जाएगा। नामांकन स्थल पर उम्मीदवार, उसका चुनाव अभिकर्ता, प्रस्तावक और सहायतार्थ के साथ एक अन्य व्यक्ति ही जा सकेगा। नामांकन प्रपत्र जांच के समय उम्मीदवार और सहायतार्थ के साथ एक अन्य व्यक्ति को ही जाने दिया जाएगा। अगर कोई भी नामांकन की जगह पर किसी भी तरह का अस्त्र-शस्त्र लेकर पहुंचता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
चुनाव को लेकर व्यवस्था
जिला पंचायत सदस्य पद के नामांकन के लिए जिला पंचायत भवन के हॉल में व्यवस्था की गई है। प्रभारी अधिकारी कार्मिक हरिश्चंद्र वर्मा आरओ बनाए गए हैं। 16 अप्रैल शुक्रवार को उन्होंने नामांकन केंद्र का निरीक्षण कर स्टाफ़ को जरूरी दिशा निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि सभी आठ ब्लॉकों के लिए अलग-अलग टेबल लगाई गई है।
बिना मास्क के किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जायेगा। बेरीकेडिंग का काम देर शाम तक जारी रहा था। वहीं, सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान और सदस्य क्षेत्र पंचायत पद के लिए नामांकन की व्यवस्था ब्लॉकों में की गई थी। सभी पद के लिए अलग-अलग काउंटर भी बनाए गए थे। जिला पंचायत चुनाव के सभी पदों के लिए शनिवार और रविवार सुबह आठ से शाम पांच बजे तक नामांकन की प्रक्रिया हुई थी।
इसी तरह से नरैनी ब्लॉक के सभागार में अलग-अलग कांउटर बनाए गये हैं। उम्मीदवारों में नांमकन को लेकर लेकर बहुत उत्साह दिख रहा है और अपने-अपने मुद्दों को लेकर लोग चुनाव मैदान में उतरे हैं और ताले भी ठोक रहे हैं। अब देखना ये है की जीत का ताज किसके सर सजता है।
इस खबर को खबर लहरिया के लिए गीता देवी द्वारा रिपोर्ट किया गया है।